सहसवान गुन्नौर हाईवे मार्ग पर माल लेकर आ रही डीसीएम पलटी एक घायल।*
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें दिल्ली कीऔर से माल लेकर तेज गति से आ रही एक डीसीएम सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलहरी उस्मानपुर के बीच पलट गई जिसमें भरा हुआ सारा सामान रोड पर बिखर गया तथा एक व्यक्ति घायल हो गया बताया जाता है डीसीएम सहसवान के लिए आ रही थी जो की तेज गति होने के कारण ड्राइवर संतुलन खो बैठा और डीसीएम UP 13 CT 4475 बीच रोड पर ही पलट गई जिसमें एक आदमी मामूली की चोटें आई हैं जिस परिवार वालों ने निजी डॉक्टर को दिखा दिया है एक्सीडेंट की खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और अपना सारा सामान दूसरी गाड़ी में लोड कराकर सहसवान को रवाना हो गए।