दबंगों द्वारा अवैध कब्जे को लेकर कोतवाली पहुंचा विकलांग*
बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि हरद्वारी पुत्र मुंशीराम निवासी मोहल्ला जहांगीराबाद कोतवाली सहसवान का निवासी है उसने अपनी जमीन पर कब्जे को लेकर कोतवाली पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उसने बताया की मेरी एक किता भूमि खसरा नंबर 147/ 7 व 147 /10 रकबा 0.0220 हेक्टर स्थित ईशापुर नवादा परगना व तहसील सहसवान में है जिसमें राजू पुत्र मुंशी राम द्वारा कमलेश पत्नी नीरज कुमार निवासी मोहल्ला सैफुल्लागंज थाना सहसवान जिला बदायूं को 27 मीटर भूमि का बैनामा इसकी लंबाई 50 फीट तथा चौड़ाई 6 फीट का किया था शेष हमारी भूमि 14 फीट चौड़ाई और 50 फीट लंबाई खाली पड़ी हुई थी मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता हूं प्रार्थी ने बताया किसी के द्वारा मुझे खबर मिली के शेर सिंह पुत्र बलवंत निवासी जहांगीराबाद थाना सहसवान प्रार्थी की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं प्रार्थी आया और उसने रोकने की कोशिश की जिसके रोकने पर दबंग लोग मारपीट पर उतारू हो गए प्रार्थी मौके से भाग आया और थाने में आकर तहरीर दी उसने कहा मैं कमजोर तथा विकलांग व अनुसूचित जाति का व्यक्ति हूं कब्जे दार दबंग किस्म के हैं शिकायती पत्र लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।