Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

शांतिकुंज के संस्थापक आचार्य श्री राम शर्मा के द्वारा 1981 में हुई थी कुंवरगांव के गायत्री शक्तिपीठ की स्थापना

रिपोर्ट-अमन रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

जे.आई.न्यूज/बदायूं:-

शांतिकुंज के संस्थापक श्रीराम शर्मा आचार्य ने देश-विदेश में गायत्री शक्तिपीठों की स्थापना शक्ति केंद्र के रूप में की है,नगर कुंवरगांव का गायत्री शक्तिपीठ इन्हीं शक्तिपीठों में से एक है,नगर निवासी स्वर्गीय जयदेव माहेश्वरी के विशेष आग्रह पर 30 अप्रैल 1981 को गायत्री परिवार के संस्थापक आचार्य पं.श्रीराम शर्मा के द्वारा नगर कुंवरगांव में गायत्री शक्ति पीठ की स्थापना की गई थी।

नगर में तिरपुलिया के पास स्थित यह गायत्री शक्तिपीठ श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का प्रतीक है,यह मंदिर क्षेत्र में देवी गायत्री की पूजा करने का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। देवी गायत्री को ज्ञान, प्रकाश और बुद्धि की देवी माना जाता है और यहाँ आने वाले भक्त अपनी मानसिक और आध्यात्मिक शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।लोगों की ऐसी मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु यहां सच्चे मन से माता की पूजा अर्चना करता है माता उसकी सारी मनोकामना पूर्ण करती हैं।गायत्री मंदिर में विशेष रूप से नवरात्रि, मकर संक्रांति और अन्य प्रमुख त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इन अवसरों पर यहाँ भव्य पूजा-अर्चना और समारोह का आयोजन किया जाता है। भक्त यहाँ आकर देवी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।मंदिर के परिब्राजक छत्रपाल जी ने बताया कि नवरात्रि में यहां अखंड गायत्री मंत्र जाप चलता है तथा नवमी पर यज्ञ होता है।मंदिर की व्यवस्था रजिस्टर्ड ट्रस्ट देखता है। हर रविवार को यज्ञ होता है। 


(जर्नलिस्ट इन्वेस्टिगेशन न्यूज़)

whatsapp whatsapp