Wednesday, 26-11-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

पुलिस कर्मी की गुंडई पे एडीजी के तल्ख तेवर, सीओ को जाँच ! एसएसपी स्तर पे नहीं हुई कार्रवाई, जोन प्रमुख ने जारी किये एफआईआर के आदेश ! नोएडा से जुड़े मामले में डीआईजी को दिए एक्शन के निर्देश

धर्मेंद्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। जनसुनवाई के दौरान सोमवार को यूपी पुलिस के एडीजी रमित शर्मा ने कई जिलों से पहुंचे फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए मुरादाबाद व बरेली के दो संवेदनशील मामलों में कड़ा रूख अख्तियार किया है। दोनों मामलों में जोन पुलिस प्रमुख ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साइबर क्राइम सम्बन्धी मामले में एसएसपी स्तर से एक्शन ना होता देख एडीजी ने एफआईआर के आदेश जारी किये हैं। बरेली जोन अंतर्गत जनपद में एलएलबी छात्र से साइबर ठगी की घटना हुई है। योगी सरकार व डीजीपी मुख्यालय साइबर संबंधी मामलों को लेकर बेहद संजीदा है। एलएलबी छात्र से हुई घटना को सम्बंधित थाना ही नहीं बल्कि एसएसपी स्तर पे भी गंभीरता से नहीं लिया गया है। एलएलबी छात्र ने एडीजी से शिकायत की। आरोप लगाया कि एसएसपी साहब से शिकायत के बाबजूद एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है। एडीजी ने मामले में एफआईआर के आदेश जारी किये हैं। जनपद मुरादाबाद में क्राइम ब्रांच में चल रही एक विवेचना को लेकर पीड़ित पक्ष की शिकायत पे एडीजी ने समय रहते निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जनपद बरेली के इज्जतनगर थाना में तैनात रह चुके पुलिस कर्मी व उसके साथियों की गंभीर शिकायत एडीजी जोन तक पहुंची है। महिला अपराध से जुड़े इस मामले में एडीजी ने सीओ को जाँच दी है। इज्जतनगर थाना क्षेत्र की महिला ने पुलिस कर्मी व उसके साथियों के खिलाफ उत्पीड़न, धमकाने के गंभीर आरोप लगाते हुए एडीजी को शिकायती पत्र दिया है। एडीजी ने सीओ को निर्देश दिए हैं कि गहराई से पूरे प्रकरण की जाँच करके आख्या समय रहते जोन मुख्यालय भेजी जाये। एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने कई अन्य मामलों में भी कड़े निर्देश दिए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp