नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

दोहरे चरित्र वालों की सरकार में राजूपाल की हत्या हुई तो माफियाओं को गले का हार बनाने वाली सपा ने नहीं लिया कोई एक्शन लेकिन बीजेपी सरकार में उमेशपाल की हत्या का दुस्साहस हुआ तो माफिया मिट्टी में मिला दिया गया : सीएम योगी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। चौथे चरण के धुआंधार चुनाव प्रचार के क्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए बुधवार को चुनावी सभा की। सीएम योगी ने विपक्षियों पर तीखे हमले करते हुए कहा कि माफियाओं के आगे घुटने टेकने वाले देश के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। ये दोहरे चरित्र वाले एससी, ओबीसी समाज के लोगों के हकों पर डाका डालना चाहते हैं। एससी, ओबीसी समाज का आरक्षण मुसलमानों को देने की बात करते हैं। जब राजूपाल की हत्या हुई तो प्रदेश में इनकी सरकार थी। माफियाओं, अपराधियों को गले का हार बनाने वाली समाजवादी पार्टी की सरकार राजूपाल की हत्या पर कोई एक्शन नहीं ले सकी। लेकिन बीजेपी सरकार में माफिया ने उमेशपाल की हत्या का दुस्साहस क्या किया, उस माफिया को हमारी सरकार ने मिट्टी में मिला दिया। योगी बोले इस चुनावी अखाड़े में एक तरफ रामभक्त हैं तो दूसरी ओर रामद्रोही। उन्होंने कहा कि बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की राम राम सत्य है की यात्रा तय है। योगी ने कहा कि विरासत और विकास के लिए एक बार फिर मोदी सरकार जरुरी है। आज मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। अकबरपुर को लेकर सीएम योगी बोले कि बार-बार नाम लेने में ही संकोच हो रहा है। हमें गुलामी के चिन्हों को समाप्त करते हुए विरासत को आगे बढ़ाना है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के तमाम प्रत्याशी आज अपने नेताओं को ही कोस रहे हैं। वे कहते हैं कि 500 साल पुराने राम मंदिर मुद्दे से लेकर नक्सलवाद और आतंकवाद को यदि कांग्रेस ने अपने 60 साल के शासनकाल में समाप्त कर दिया होता तो आज ये दिन नहीं देखने पड़ते। सीएम की जनसभा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp