नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

नहीं चलेगा तारीख पे तारीख का खेल : भूमि विवादों का तत्काल हो निस्तारण ! योगी सरकार के अफसरों ने थाना समाधान दिवस में सुनीं जन शिकायतें

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। भूमि विवादों को लटकाया ना जाए। तारीख पे तारीख वाला खेल नहीं चलेगा। थाना समाधान दिवस में शनिवार को योगी सरकार के अफसर एक्शनमोड में नजर आये। जरायम की दुनिया के बड़े से बड़े खलनायकों को सलाखों का रास्ता दिखा चुके चर्चित आईपीएस कलानिधि नैथानी ने झाँसी जिले के थाना रक्सा में फरियादियों की शिकायतें सुनीं। डीआईजी झाँसी रेंज कलानिधि नैथानी ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा है कि भूमि सम्बन्धी मामलों को कतई ना लटकाया जाए। मामलों को तत्काल गंभीरता से लेते हुए संयुक्त टीमें मौके पर जाकर निस्तारण करें। आज पांच प्रकरण सामने आये। डीआईजी ने पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को मौके पर भेजा। यूपी के बरेली में डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने थाना इज्जतनगर और प्रेमनगर का दौरा कर समाधान दिवस में आये शिकायतकर्ताओं की शिकायतें सुनीं। लापरवाह अफसरों पर लगातार एक्शन लेने को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले आईएएस रविंद्र कुमार व एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने थानों में भूमि रजिस्टर व दूसरे अभिलेखों का औचक निरीक्षण किया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp