डा0 शाकिर ( फार्मसिस्ट ) की सर मैं हथोड़ा मारकर हत्या करने वाले 04 अभियुक्तगण को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
बदायूं(जे०आई०न्यूज़) बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा गुमशुदा हुए डा0 शाकिर पुत्र बाकर अली निवासी कबुलपुरा थाना कोतवाली बदायूँ की तलाश करने के निर्देश दिए गये जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर बदायूं व क्षेत्राधिकारी नगर बदायूं के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह की अगुवाई में थाना कोतवाली पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान सीडीआर लोकशन व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना का खुलासा कर घटना कारित करने वाले 1. सुल्तान पुत्र शाकिर निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जिला बदायूं 2. मुनाजिर पुत्र यामीन निवासी ग्राम भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जिला बदायूं 3. जोगेन्द्र यादव पुत्र जागन सिह निवासी दहगवाँ थाना जरीफरनगर जिला बदायूँ 4. शोकिन मलिक उर्फ तेली पुत्र ताजउद्दीन निवासी दहगवाँ थाना जरीफरनगर जिला बदायूँ को बड़े सरकार गेट के पास से गिफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त गण द्वारा जुर्म घटना इकबाल व वादी मुकदमा नदीम की तहरीर पर धारा 140(1) बीएनएस से धारा 103(1)/238/3(5) बीएनएस मे तरमीम किया गया तथा अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
================
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
================
वादी श्री नदीम पुत्र शाकिर अली निवासी मो0 कबुलपुरा थाना कोतवाली बदायूं पर अपने पिता डा0 शाकिर अली पुत्र बाकर अली निवासी मोहल्ला कबुलपुरा थाना कोतवाली बदायूँ के गुम होने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर गुमशुदगी दिनाँक 17.10.2024 को दर्ज करायी गयी थी दिनाँक 20.10.2024 को उक्त गुमशुदगी से मु0अ0सं0 372/ 24 धारा 140 (1) बीएनएस मे तरमीम कर बनाम अज्ञात के विरूद्द अभियोग पंजीकृत किया गया था।
*विवरण बरामदगी* –
1. एक हथोड़ा (आलाकत्ल)
2. एक क्रेटा कार की चाबी
3. एक मोबाइल कीपैड बनाम सुल्तान
4. एक अदद मोबाइल ओपो सीपीएच 2477 मॉडल बनाम शोकिन
5. एक अदद मोबाइल ओपो बनाम जोगेन्द्र
6. एक अदद मोबाइल टेक्नो स्पार्क बनाम मुनाजिर
=================
*अपराध करने का तरीका*
=================
अभियुक्त गण शाहिद पुत्र स्व0 वाहिद अली व आरिश पुत्र भूरे मेम्बर निवासी मो0 काजी थाना सहसवान जिला बदायूँ द्वारा सुल्तान पुत्र शाकिर व मुनाजिर पुत्र यामीन निवासी भवानीपुर खैरू थाना सहसवान जिला बदायूँ व योगेन्द्र यादव पुत्र जागन सिंह निवासी ग्राम दहगवाँ थाना जरीफनगर बदायूँ व शौकीन मलिक उर्फ तेली पुत्र ताजउद्दीन निवासी ग्राम दहगवाँ थाना जरीफनगर बदायूँ द्वारा एकराय होकर डॉ0 शाकिर (फार्मेसिस्ट) पुत्र बाकर अली निवासी मौ0 कबूलपुरा थाना कोतवाली बदायूँ की आरिश की टैक्टर की एजेंसी कस्बा सहसवान मे डा0 शाकिर अली के सर पर हथोड़े से वार कर हत्या कर देना तथा शव को क्रेटा गाड़ी की डिग्गी मे रखकर छिपाने व शव न मिलने हेतु सांकरा पुल रामघाट चौकी सांकरा थाना दादो जिला अलीगढ़ मे फेक देना तथा क्रेटा कार फार्मेसिस्ट की मेडिकल कॉलेज के गेट के सामने खड़ी कर देना।
आपको बता दें यह हत्याकांड सहसवान इलाके में अंजाम दिया गया, जहां हथौड़े से सिर पर वार कर शाकिर को मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद शव को अलीगढ के दादों थाना क्षेत्र के सांकरा पुल से नदी में फेंक दिया गया। हालांकि, पुलिस अब तक न तो शव बरामद कर पाई है और न ही हत्या की वजह स्पष्ट कर सकी है।
हत्या का सिलसिला: सहसवान से अलीगढ़ तक साजिश पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने शाकिर को सहसवान में स्थित आरिश की ट्रैक्टर एजेंसी ले जाकर हत्या की। शव को उसकी ही गाड़ी में अलीगढ़ ले जाकर नदी में फेंका और फिर गाड़ी को बदायूं लाकर मेडिकल कॉलेज के पास खड़ा कर दिया। पुलिस ने गाड़ी की ओरिजनल चाबी बरामद कर ली है, लेकिन शाकिर का मोबाइल अभी तक नहीं मिला है।
गिरप्तार आरोपियों में सुल्तान, मुनाजिर (दोनों निवासी भवानीपुर खैरू , सहसवान), जोगेंद्रयादव और शौकीन (दोनों निवासी दहगवां) शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी बड़े सरकार की दरगाह के पास से दिखाई गई है।
पहले भी तीन गिरफ्तार:- लेकिन वजह पर सस्पेंस बरकरार इससे पहले पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को अपहरण के मामले में जेल भेजा था। अब चार अन्य लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लेकिन पुलिस अभी भी यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि शाकिर की हत्या क्यों की गई। शव और मोबाइल फोन न मिलने से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। हत्या के पीछे का मकसद क्या है, यह भी अब तक गहराई से उजागर नहीं हो सका है।