Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

नारकोटिक्स व शेड्यूल H-1 की दवाओं को लेकर सरकार सख्त

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

नारकोटिक्स व शेड्यूल H-1 की दवाओं को लेकर सरकार सख्त 


बदायूं (जे ई न्यूज) बताते चलें की औषधि निरीक्षक बदायूं लव कुश प्रसाद जी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप जो भी मेडिकल स्वामी नारकोटिक्स व शेड्यूल h1 की दवाएं  बेचते हैं वह अपना खरीद व बिक्री रजिस्टर सन 2023 24 व 2024 25 का औषधि निरीक्षक बदायूं को 25 /06 /2024 तक उपलब्ध करा दें औषधि निरीक्षक ने कहा है कि उपरोक्त के संदर्भ में यदि जो मेडिकल स्वामी अपना खरीद बिक्री का रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराते हैं तो उनके लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इस कार्रवाई की जिम्मेदारी स्वयं की होगी उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल स्वामी नारकोटिक्स व शेड्यूल h1 खरीद बिक्री के रजिस्टर 25/ 06 /2024 तक औषधि निरीक्षक बदायूं को अवश्य उपलब्ध करा दें।

whatsapp whatsapp