गोकशी की घटना पे आईपीएस अनुराग आर्य का मेरठ जैसा एक्शन : यूपी के बरेली में चौकी प्रभारी समेत पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड ! कई लापरवाहों के खिलाफ तेजतर्रार कप्तान की कार्रवाई, खलबली

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। गोकशी रोकने में फ्लॉप यूपी के मेरठ जनपद के फूलबाग चौकी प्रभारी महेश कुमार समेत पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड होने के तीन दिन बाद ही सूबे के बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र में गोकशी की बड़ी घटना पे एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने मेरठ जैसा एक्शन ले लिया है। इलाकाई चौकी प्रभारी इंद्रपाल सिंह समेत पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड कर दी है। बेस्ट एम्पलाई ऑफ द मंथ के जरिये बेहतर परफॉर्मेंस पे पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की बेस्ट पहल शुरू करने वाले बरेली पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने साफ-साफ मैसेज दिया है कि फील्ड हो या ऑफिस अपने कर्मक्षेत्र में पूरी मुस्तैदी से काम करने पर मातहतों का मान-सम्मान होगा। नकारा लापरवाह वर्दी वालों पे एक्शन का हंटर चलता रहेगा। इज्जतनगर थाना अंतर्गत बैरियर टू चौकी इंचार्ज इंद्रपाल सिंह की एक दिन पहले ही आँवला चौकी प्रभारी पद पे ताजपोशी हुई है। अब गोकशी का ताजा मामला सामने आने के साथ ही गोकशी रोकने व किसी भी तरह के अपराध रोकने को अभिसूचना संकलन में पूरी तरह फेल सब-इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह समेत पूरी की पूरी पुलिस चौकी के खिलाफ कप्तान ने बड़ी कार्रवाई की है। तेजतर्रार एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा के साथ आंवला सर्किल अंतर्गत कोतवाली आंवला के निरीक्षण के दौरान तीन लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। विवेचनाओं के निस्तारण में घोर लापरवाह सब-इंस्पेक्टर रामवीर सिंह, ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर अश्वनी शर्मा व मुंशी नितिन कुमार पर विभागीय एक्शन की गाज गिरा दी। तीन दिन पहले मेरठ के नौचंदी थाना अंतर्गत फूलबाग चौकी क्षेत्र में गोकशी की घटना के बाद जनाक्रोश उबाल खा गया था। मामला कड़क मिजाज डीआईजी कलानिधि नैथानी के संज्ञान में आते ही चौकी इंचार्ज समेत पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड हुई थी। बरेली में हुई गोकशी की घटना के तह तक जाने को पुलिस कप्तान अनुराग आर्य ने गहन जांच बिठा दी है। सस्पेंड किये गए सभी पुलिस कर्मियों की डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।