Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

मुख्तार अंसारी जैसे माफिया का कानूनी इलाज करने वाले आईपीएस अनुराग बोले भ्रष्टाचार मतलब नो ! पद कोई हो, घूसखोरों को छोड़ेंगे नहीं ! जरायम की दुनिया के खलनायकों का जेल से छूटते ही साया की तरह पीछा करेगी खाकी ! अब थानों में होंगे जन सुनवाई ऑफिसर

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान के सौम्य व्यवहार का खूब फायदा उठाने वाले थानेदारों व सर्किल ऑफिसरों की गफलत जल्द दूर होने वाली है। माफिया मुख्तार अंसारी का काला साम्राज्य ध्वस्त करने को लेकर यूपी पुलिस महकमे में खासी चर्चित आईपीएस अनुराग आर्य की आमद जिले में हो चुकी है। बरेली जैसे संवेदनशील जिले के नये पुलिस कप्तान ने पहले ही दिन अपने तेवर दिखाए। चार्ज ग्रहण करने के साथ ही बोले कि जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर शत प्रतिशत काम होगा। मऊ व प्रतापगढ़ समेत कई संवेदनशील जिलों की पुलिस कप्तानी संभाल चुके 2013 बैच के आईपीएस अनुराग ने स्पष्ट कहा है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर क्यों ना हो, स्वीकार नहीं होगा। पोस्ट कोई हो, उनके रहते घूसखोरी मतलब नो। आजमगढ़ की तर्ज पर बरेली में जरायम की दुनिया के खलनायकों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। नये एसएसपी जल्द ही जिलेभर के सभी तरह के अपराधियों की कुंडली निकलवा रहे हैं। अब जेल से छूटते ही वर्दी अपराधियों का साया की तरह पीछा करेगी। एक टीम थाना स्तर से निगरानी करेगी दूसरी जिला स्तर से। अपराधियों की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी। दुर्दान्त अपराधियों की जगह अब खुली हवा नहीं होगी। इज्जतनगर कांड का जिक्र करते हुए कमांडर अनुराग बोले कि डीएम साहब से समन्वय स्थापित कर ऐसे जमीनी मामले जिनमें खून खराबे की नौबत हो, जल्द निस्तारित कराने की कोशिश होगी। थानों में आम आदमी की बेहतर सुनवाई हो सके। लोग अफसरों के यहाँ चक्कर लगाने से बचें, इसके लिए जिलेभर में नई व्यवस्था लागू करेंगे। 72 घंटे के अंदर सभी थानों में जन सुनवाई ऑफिसर नियुक्त कर दिए जायेंगे। मित्र पुलिस की झलक भी फरियादियों को देखने को मिलेगी। किसी दूसरे विभाग का मामला यदि सामने आता है तो फरियादी को टरकाने का खेल नहीं चलेगा। सम्बंधित विभागीय जिम्मेदार से बातचीत कर निस्तारण का प्रयास होगा। मूल रूप से यूपी के बागपत निवासी अनुराग ने कहा कि त्योहारों को लेकर खास सर्कुलर जारी करने जा रहे हैं। चूंकि बरेली त्योहारों की दृष्टि से काफी संवेदनशील है, ऐसे में नये सर्कुलर के जारी होते ही 15 दिन पहले से त्योहार सम्बंधी तैयारियों में पुलिस जुट जायेगी। शहर कोतवाली का औचक निरीक्षण कर कई बिन्दुओं पर नये कप्तान ने जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिए हैं। अवैध खनन को लेकर पत्रकारों के सवाल पर एसएसपी बोले कि संयुक्त टीम ही इस दिशा में एक्शन लेगी। एसएसपी बोले कि ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। कई थानेदारों से लेकर कुछ क्षेत्राधिकारियों के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के पत्रकारों के सवाल पर कप्तान ने कहा है कि जल्द सभी व्यवस्थायें चुस्त दुरुस्त नजर आयेंगी। अनुराग बरेली में एसपी आर रह चुके हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp