नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

शिफा मेडिकल सेंटर पर स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के पावन पर्व पर लगाया गया मरीजों की जांच के लिए फ्री कैंप ।

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूँ. (जे आई न्यूज़) बताते चलें दिनांक 15 अगस्त को  स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अवसर  पर डॉ मुजीबुर्रहमान के  शिफा मेडिकल सेंटर मोहल्ला पट्टी यक़ीन मोहम्मद में मरीजों की जांच के लिए फ्री कैंप लगाया गया जिसमें थाइरॉएड (TSH)  हीमोग्लोबिन(HB) और ब्लड शुगर (Blood Sugar)  की फ्री जांच की गई  कैंप में सुबह 8:00 बजे से ही मरीजों की भीड़ इकट्ठी होना शुरू हो गई और 1:00 बजे तक मरीजों की जांच की गई। डायग्नोवेल लैब के लैब टेक्नीशियन सैयद वहाब ने बताया कि आज लगभग 200 मरीजों की फ्री में जांच की गई। आपको बता दें डॉ मुजीबुर्रहमान  नगर सहसवान के प्रतिष्ठित आयुष चिकित्सक हैं जो ऐसे अनेक कार्य करते रहते हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़  चढ़कर कर हिस्सा लेते रहते हैं ।

whatsapp whatsapp