शिफा मेडिकल सेंटर पर स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के पावन पर्व पर लगाया गया मरीजों की जांच के लिए फ्री कैंप ।
रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

बदायूँ. (जे आई न्यूज़) बताते चलें दिनांक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के अवसर पर डॉ मुजीबुर्रहमान के शिफा मेडिकल सेंटर मोहल्ला पट्टी यक़ीन मोहम्मद में मरीजों की जांच के लिए फ्री कैंप लगाया गया जिसमें थाइरॉएड (TSH) हीमोग्लोबिन(HB) और ब्लड शुगर (Blood Sugar) की फ्री जांच की गई कैंप में सुबह 8:00 बजे से ही मरीजों की भीड़ इकट्ठी होना शुरू हो गई और 1:00 बजे तक मरीजों की जांच की गई। डायग्नोवेल लैब के लैब टेक्नीशियन सैयद वहाब ने बताया कि आज लगभग 200 मरीजों की फ्री में जांच की गई। आपको बता दें डॉ मुजीबुर्रहमान नगर सहसवान के प्रतिष्ठित आयुष चिकित्सक हैं जो ऐसे अनेक कार्य करते रहते हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लेते रहते हैं ।