सहसवान नगर व देहात क्षेत्रों में ईद उल अज़हा बकरीद का त्योहार बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया।

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) सहसवान, बताते चलें आज ईद उल अज़हा का त्योहार सहसवान नगर व देहात क्षेत्रों बडे ही अकीदत व जोशो.खरोश के साथ मनाया गया नगर एवं देहात क्षेत्र में अलग अलग समय अनुसार ईदगाह व मस्जिदों में नमाज़ अदा की गई सहसवान नगर में सुबह 6:45 बजे पुरानी ईदगाह अहले हदीस में ईद उल अजहा की नमाज पेशे इमाम नईम अब्दुल्ला ने अदा कराई उसके बाद नगर में सबसे बड़ी ईदगाह दरगाह मीरा साहब वली में ईंद उल अज़हा की नमाज़ 7:30 बजे पेशे इमाम ईदगाह सैय्यद रूबेद ने अदा कराई मोहल्ला शाहबाजपुर जामा मस्जिद में ईद उल अज़हा की नमाज़ 8:00 बजे पेशे इमाम कारी खलीक उर रहमान ने बड़े ही अकीदत के साथ नमाज़ अदा कराई बड़़ी ईदगाह में ईद की नमाज मैं हजारों की तादाद में नमाज़ी नमाज़ को पहुंचे और नमाज़ अदा की तयशुदा समय 7:30 बजे ही नमाज़ अदा की गई नमाज के बाद दुआ में कौम व मुल्क की सलामती के लिए हजारों हाथ एक साथ उठे नमाज़ संपन्न होने के बाद ईदगाह व मस्जिदों के पास पालिका चेयरमैन मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां व अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार ने पहले ही साफ सफाई के सख्ध नि्दंश दिए थे कहीं भी किसी भी मस्जिद ईदगह के आस पास गंदगी ना रहने पाए और सुबह से ही साफ-सफाई पानी व्यवस्था व चूना डलवाया गया था। ईदगाह के मुख्य गेट के सामने नगर पालिका सौजन्य से एक स्थाई अतिथि कैंप भी लगाया
गया जहां लोगों की बैठने की व्यवस्था थी।
नमाज़ संपन होनेके बाद लोगों ने अपनेअपने जानवरों की कर्बानी दी ओर एक दूसरेको ईद उल अज़हा बकरीद की मुबारकबाद दी इस मौके पर मौजूद आला अधिकारियों ने भी एक दूसरे को गले लगा कर ईद उल अज़हा की मुबारकबाद दी इस मौके पर उप जिलाधिकार प्रेमपाल सिंहव, तहसीलदार शर्मा नन्द, पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह, पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार, प्रभारी निरी्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।