नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

नगर कुंवरगांव में आई बारात में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को दबोचा

रिपोर्ट-अमन रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

जे.आई.न्यूज/बदायूं: -

अपराधियों की नींद उडाने वाले कुंवरगांव थाना प्रभारी वेदपाल सिंह इन दिनों पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं उनका कहना है कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वाला कोई भी शख्श किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा । अब किसी भी अपराधी को खुले आसमान की जगह सिर्फ जेल की चार दीवारें ही नसीब होंगीं,तेजतर्रार थाना प्रभारी वेदपाल सिंह द्वारा अपराधियों की धर पकड़ का सिलसिला लगातार जारी है इसी सिलसिले में कुंवरगांव पुलिस ने फरार चल रहे एक और आरोपी को उसके सही ठिकाने तक पहुंचाने में उसकी मदद की ।

 दरअसल अभी पिछले महीने नगर में आई एक बारात में हुई फायरिंग करने की घटना में शामिल होने वाले, फरार चल रहे दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, बता दें कि नगर में वजीरगंज के निमठोली से बारात आई थी जिसमें वजीरगंज निवासी अंश ठाकुर पुत्र मनोज कुमार के साथ मारपीट की गई थी और कुछ युवकों द्वारा अंश को जान से मारने की नियत से फायर किया था ।इस घटना में पुलिस ने दीपक ठाकुर व अर्जुन ठाकुर व वैभव, नितिन ,जानू सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था ।जिसमें पुलिस गुरुवार को ही अर्जुन ठाकुर को तमंचा सहित  जेल भेज चुकी है घटना में शामिल वैभव जोकि घटना के बाद से फरार था उसे पुलिस ने शनिवार को लगभग एक बजे वैभव को प्रहलादपुर को जाने वाले खड़ंजा मार्ग पर स्थित शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया,पुलिस को वैभव के पास से एक 315 बोर तमंचा व 1 जिंदा कारतूस भी मिला है । पुलिस ने वैभव को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से फिर उसे जेल भेज दिया ।एक के बाद एक आरोपियों की गिरफ्तारी से अपराधियों व खुरापातियों में अब पुलिस का डर बना हुआ है ।

whatsapp whatsapp