घटनायें रोकने में नाकाम जिम्मेदारों की लगी क्लॉस ! ईद पर प्रतिबंधित स्थानों पर ना हो कुर्बानी ! कोई सड़क पर ना पढ़े नमाज : एडीजी पीसी मीना
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। हवा हवाई पुलिसिंग में मस्त जिम्मेदारों के शनिवार को एडीजी ने जमकर पेंच कसे। जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम ये है कि चोरी, नकबजनी, गोकशी जैसे जरायम में इजाफा हो रहा है। अंकुश लगाने के बजाए थानेदार व कई सर्किल ऑफिसर मूल जिम्मेदारी से बच रहे हैं। चुनाव से अब तक धनौरा, बहजोई, पीलीभीत सिटी, चाँदपुर समेत कई सर्किल के थाना इलाकों में ताबड़तोड़ चोरियां, नकबजनी हुई हैं। पूरनपुर, बरेली हाईवे , नबाबगंज सर्किल अंतर्गत थाना क्षेत्रों में गोतस्कर बेखौफ हैं। इन सर्किलों में गोकशी की घटनायें बढ़ी हैं। एडीजी बरेली जोन पीसी मीना ने ऐसे सभी जिम्मेदारों की खूब क्लॉस ली, जहां क्राइम का ग्राफ बढ़ा है। कई ऐसे सर्किल ऑफिसरों को भी फटकार लगी है, जिनके थाना क्षेत्रों में गंभीर मामलों के अपराधी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। एडीजी ने दो टूक कहा है कि यदि घटनायें नहीं रुकीं। लंबित घटनाओं का अनावरण नहीं हुआ। अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए तो सम्बंधित थानेदारों व सर्किल ऑफिसरों पर कार्रवाई तय है। निर्देश दिए गए हैं कि ईद पर प्रतिबंधित स्थानों पर कुर्बानी न हो। सड़क पर नमाज न पढ़ी जाए। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न हो। माफियाओं पर कार्यवाही में तेजी लायी जाये। 17 बिन्दुओं पर जोन पुलिस मुखिया पीसी मीना ने सख्त दिशा निर्देश जिम्मेदारों को दिए हैं। आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह, डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज गोबू, एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीना, एसएसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी, एसपी शाहजहांपुर अशोक मीना, एसपी पीलीभीत अविनाश पाण्डेय, एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह, एसपी संभल कुलदीप गुनावत, एसपी बिजनौर नीरज जादौन, एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी, एसपी सिटी बरेली राहुल भाटी, एसपीआरए मुरादाबाद संदीप मीना समेत सभी राजपत्रित अफसर एडीजी की वीसी से जुड़े। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।