आवारा गौवंशीय पशुओं द्वारा जन-जीविका त्रस्त
रिपोर्ट-दिनेश कुमार शर्मा
संभल (जे.आई.न्यूज़): जनपद के जुनावई क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिठ्ठनपुर में छुट्टा आवारा गायों द्वारा लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ लोगों को कच्ची फसलों को काटना पड़ रहा है। लोग अपनी जीविका कैसे चलायें, फसलों में लागत लगाकर खाली हाथ रहना पड़ता है। कहे तो कहे किससे कोई सुनने वाला ही नहीं हैं। जिम्मेदार अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से कतराते है। सरकार भी विफल दिखती है। कहने को गोशालायें खोल रखी हैं, लेकिन हर जगह सड़कों पर भी आपको गायों के झुण्ड देखने को मिलेंगे, फिर गोशालाओं का क्या उद्देश्य है। सरकारी धन को लुटाने का अधिकारीगणों के आदेश पर भी कोई प्रभाव नहीं दिखता। ऐसे में किसान करें, तो क्या करें? लोगो में गायों को लेकर सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जन-जीविका नहीं रहेगी, तो हमारा क्या होगा?