Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

आवारा गौवंशीय पशुओं द्वारा जन-जीविका त्रस्त

रिपोर्ट-दिनेश कुमार शर्मा

 facebook     whatsapp    

संभल (जे.आई.न्यूज़): जनपद के जुनावई क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिठ्ठनपुर में छुट्टा आवारा गायों द्वारा लोगों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ लोगों को कच्ची फसलों को काटना पड़ रहा है। लोग अपनी जीविका कैसे चलायें, फसलों में लागत लगाकर खाली हाथ रहना पड़ता है। कहे तो कहे किससे कोई सुनने वाला ही नहीं हैं। जिम्मेदार अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से कतराते है। सरकार भी विफल दिखती है। कहने को गोशालायें खोल रखी हैं, लेकिन हर जगह सड़कों पर भी आपको गायों के झुण्ड देखने को मिलेंगे, फिर गोशालाओं का क्या उद्देश्य है। सरकारी धन को लुटाने का अधिकारीगणों के आदेश पर भी कोई प्रभाव नहीं दिखता।‌ ऐसे में किसान करें, तो क्या करें? लोगो में गायों को लेकर सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है। जन-जीविका नहीं रहेगी, तो हमारा क्या होगा?

whatsapp whatsapp