सहसवान पुलिस का सराहनीय काम रोती हुई मिली बच्चियों को उनके परिवार से मिलाया मां बाप के मिलते ही बच्चियों के चेहरों पर लौटी मुस्कान*

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें कल दिनांक 19.05.2025 समय 21.00 बच्चे मौहल्ला सैफुल्लागंज तिराहा पर दो बच्चियाँ रोती हुई मिली। जिनसे नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम खुशी व ज्योति बताया पिता व पते के बारे में कुछ नही बता सकी। उक्त दोनो बच्चियों के फोटो को सोशल मीडियो व वाहट्सअप ग्रुप में प्रेषित कर उनके माता पिता के बारे में जानकारी करने हेतु थाना सहसवान पुलिस द्वारा अथक प्रयास किये गये लेकिन कोई लाभप्रद जानकारी नही मिल पायी। थाना हाजा पर तैनात म0उ0नि0 शिवानी सिंह मय टीम के अथक प्रयास के दौरान उक्त दोनो गुमशुदा बच्चियों के फोटो जनता, बाजार, स्कूल व कालेज व नुक्कड व चौराहो पर दिखाने पर जानकारी मिली कि ये दोनो बच्ची ग्राम आलमपुर की रहने वाली है। इनकी माँ ने अपनी दूसरी शादी आलमपुर में की है, तथा जानकारी के दौरान माता प्रीति पत्नी रवि, व सौतेले पिता रवि पुत्र ओमप्रकाश कोरी व दादी रामसनेही पत्नी ओमप्रकाश निवासीगण आलमपुर थाना सहसवान जनपद बदायूँ को फोटो दिखाकर पहचान करायी गयी तो उपरोक्त सभी थाना उपस्थित आये। दोनो बच्चियों द्वारा अपने परिवारीजनो को देखकर पहचान किया और अपनी माँ व दादी को बुलाकर खुश हुई दोनो बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान थी। पूर्ण रूप से पहचान होने पर दोनो बच्चियों को नियमानुसार उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया । पुलिस द्वारा इस सराहनीय काम की लोग प्रशंसा करते नज़र आए।