नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

दो हफ़्ते से गिरे पड़े हैं बिजली के पोलऔर तार कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा बिजली विभाग बेखबर

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें  बिजली विभाग की लापरवाही से मोहल्लेवासी परेशान हैं 15 से 20 दिन बीतने के बाद भी आज तक नहीं खड़े किए गए हैं पोल लोग नीचे पड़े तारों के पास से बचकर निकलने को मजबूर लेकिन बिजली विभाग बे खबर कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा आपको बता दें नगर के मोहल्ला काजी में दीपावली से पहले रात्रि में बंदरों के हिलाने से दो बिजली के पोल गिर गए  सूचना पर बिजली विभाग के लाइनमैन ने आकर लाइन तो काट दी लेकिन उसके बाद से आज तक वह तार और खंबे ऐसे ही पड़े हैं।वो तो गनीमत रही ज्यादा रात होने की वजह से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया बिजली विभाग के लाइनमैन ने जमीन पर पड़ी केवल को साइड में डाल दिया लाइट  चालू कर दी लेकिन  करीब 15 से 20 दिन बीतने के बाद भी आज तक वह पोल सड़क पर ऐसे ही पड़े हुए हैं बिजली विभाग सुनने को तैयार नहीं है उधर साइड में पड़ी केबल से अगर कोई घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा मोहल्ले वासियों को कहना है कि बहुत दिन हो गए हैं सभी मोहल्लेवासी मिलकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी सहसवान को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp