कावड़ में ड्यूटी कर वापस लौटते समय एक्सीडेंट में घायल हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर सिंह की इलाज के दौरान मौत

बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें दिनांक 02.08.2024 को मुख्य आरक्षी बिजेन्द्र सिंह पुत्र ब्रहमपाल सिंह नि0 डेंगरा थाना जहाँगीराबाद जिला बुलन्दशहर द्वारा कावड शान्ति व्यवस्था ड्युटी थाना उझानी क्षेत्र घण्टाघर चोराहा से बाद समाप्त ड्युटी ( डियूटी समय सुबह 08.00 बजे से 20.00 बजे तक ) समय करीब रात्रि 10.00 बजे थाना उघैती वापस आते समय ग्राम खैरी थाना बिल्सी के पास मोटरसाइकिल के सामने अचानक कुत्ता आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर मोटरसाईकिल से गिर जाने से घायल अवस्था में उपचार हेतु सीएचसी बिल्सी से मेडिकल कालेज बदायूँ से सिद्धि विनायक अस्पताल बरेली से राम श्री मूर्ति मैडिकल कालेज बरेली में इलाज हेतु भर्ती कराया था । दिनांक 06.08.2024 को हे0कां0 बिजेन्द्र सिंह उपरोक्त की हालात मे इलाज के दौरान कोई सुधार न होने के कारण श्री राम मूर्ति मैडिकल कालेज बरेली से एम्स दिल्ली के लिये ले जा रहे थे जिनकी गाजियाबाद मे रास्ते मे मृत्यु हो गयी है तत्पश्चात मृतक के शव को उनके पैतृक गॉव डेंगरा थाना जहाँगीराबाद जिला बुलन्दशहर ले जाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0के0 सरोज व थानाध्यक्ष राजेश कौशिक व अन्य आला अधिकारी व जनप्रतिनिधी मौजूद रहे व सभी ने शहीद के परिजनो को सांत्वना दी शोक शस्त्र के साथ सलामी दी गई।