नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

आयुष डॉक्टर एसोसिएशन के बार्षिक समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

रिपोर्ट-जगत पाल यादव

 facebook     whatsapp    

बदायूं(जे. आई. न्यूज) जनपद के नगर सहसवान में स्थित नारायण भवन मैरिज होल में 28 जनवरी दिन  रविवार को आयुष डॉक्टर एसोसिएशन का एनुअल फंक्शन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनानी डिविजनल ऑफीसर बरेली ज़ोन अब्बास अली खान तथा कार्यक्रम के विशेष अतिथि सहसवान उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह, सहसवान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां, असिस्टेंट प्रोफेसर खतीब अहमद, मीर हादी अली के छोटे भाई मीर हैदर अली, इण्डियन मेडिसिन बोर्ड के सदस्य डॉ शकील अहमद रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजपूताना मेडिकल कॉलेज राजस्थान के प्रधानाचार्य डॉक्टर शफ़ीक़ नक़वी रहे जो कार्यक्रम के लिए विशेष तौर पर राजस्थान से तशरीफ़ लाये थे। 

सहसवान आयुष डॉक्टर एसोसिएशन की स्थापना 25 जुलाई सन 2023 को हुई थी और सहसवान के तमाम आयुष डॉक्टर्स को एक प्लेटफार्म पर लाने और उनके साथ विचार विमर्श करने के बाद नगर के प्रतिष्ठित आयुष चिकित्सक मुजीबुर्रहमान के मन में इसका विचार आया और उन्होंने नगर सहसवान के तमाम आयुष चिकित्सकों के सहयोग से इसकी स्थापना की। कल रात नारायण भवन में सहसवान आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन का पहला एनुअल फंक्शन पूरी कामयाबी और कमरानी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ0 मुनीर अख्तर की पुत्री ज़ुबेरिया मुनीर ने क़ुरआने मजीद की आयत सूरह फातिहा और सूरह इख़लास की तिलावत करके की। मुख्य अतिथि और अतिथि विशेष के पधारने के बाद सुमैया फातिमा, अफीफ रहमान,  हमजा नकवी ओर उरूज इशरत स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया। राष्ट्रीय गान के बाद संगठन के पदाधिकारी के द्वारा बाहर से आए मुख्य अतिथि डॉ अब्बास अली खान अतिथि विशेष एस डी एम सहसवान प्रेम पाल सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर खतीब अहमद पूर्व प्रधानाचार्य पन्नालाल इंटर कॉलेज डॉक्टर दबीर उल हसन, नगर पालिका अध्यक्ष बाबर मियां उनके छोटे भाई हैदर मियां डॉ आदित्य गुप्ता व बदायूं से तशरीफ़ लाये डॉ शकील अहमद और उनके साथियों क्रमशः डॉ ज़ीशान, डॉ0 ख़ुर्रम अली ख़ान, डॉ0 क़मर और कार्यक्रम के सदर-ए-मोहतरम डॉ0 शफ़ीक़ नक़वी का डॉ0 मुजीबुर्रहमान (संस्थापक), डॉ0 गुफ़रान रिजवी(अध्यक्ष), डॉ0 मुनीर अख़्तर, डॉ0 ग़ज़ाला रहमान, डॉ0 अरशद अली, डॉ0 सैय्यद रशीद नक़वी, डॉ0 आमिर अली, डॉ0 नवेद नक़वी, डॉ0 शुमाइल ज़ुबैरी, डॉ0 अंशुल चांडक, डॉ0 शानू, डॉ0 हसन, डॉ0 आकिल, डॉ0 इशरत, डॉ0 शेहला रहमान, डॉ0 कमाल अख़्तर, डॉ0 यासिर ख़ान उर्फ प्रिंस, डॉ0 ज़ीनत ख़ान, डॉ0 इशरत, डॉ0 तौहीद, डॉ0 अंकित माहेश्वरी, डॉ0 सुजाता माहेश्वरी, डॉ0 ज़फ़र इक़बाल द्वारा शॉल व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों जैसे-  मरियम कमाल, नमरा अली, मोहम्मद अशहर अली,  अफीफ  रहमान, वलीद नकवी उरूज इशरत,  हमजा नकवी,  सुमैया फातिमा और जुबेरिया मुनीर ने  बहुत ही खूबसूरत अंदाज में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अतर सिंह शाक्य, उनके पुत्र रवि शाक्य, सैयद शमशुज़ज़ूहा नक़वी, डेंटल सर्जन डॉ0 रियाज़,डॉ मो. हसन मियां, डॉ0 अब्दुल क़ादिर, डॉ0 हिरा, डॉ0 अदीबा, डॉ0 शगुफ़्ता, डॉ0 गौहर, डॉ0 शारु, सय्यद वहाब, आदि व्यक्तियों ने कार्यक्रम में शिरकत की।

कार्यक्रम के अंत में संगठन के संगठन के संस्थापक डॉ मुजीबुर्रहमान व अध्यक्ष डॉ0 गुफ़रान रिज़वी ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी मेहमानों का और पत्रकार बंधुओ में अनवर खान, जगत पाल यादव,सौरभ गुप्ता,  रविशंकर, शिव यादव, मोहम्मद सलीम ख़ान, आलोक मालपाणी और नगर पालिका सहसवान से संबंध रखने वाले एवं समाजसेवी अब्दुल फ़रीद ख़ाँ का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। डॉ0 मुजीबुर्रहमान ने वर्षगांठ पर सभी मेहमानों को एक स्मृति उपहार भी भेंट किया।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp