थानों की पुलिस और ट्रेफिक पुलिस मिल जुल कर निपटे ट्रेफिक रूल्स तोड़ने वालों से ! जीरो टॉलरेंस के तहत वर्दी वालों पर भी चलेगा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर विभागीय एक्शन का चाबुक ! आईजी व कप्तान ने दिखाए कड़े तेवर
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा की कहावत चरितार्थ करते हुए प्रदेश के बरेली रेंज के आईजी डॉ राकेश सिंह व एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने मंगलवार को दो टूक कहा है कि ट्रेफिक रूल्स तोड़ने वाले पुलिस कर्मियों पर सीधे विभागीय कार्रवाई का हंटर चलेगा। पुलिस लाइन बरेली में यातायात नियमों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के मौके पर आईजी व एसएसपी ने कड़े तेवर दिखाते हुए कहा है कि शासन की जीरो टॉलरेंस की स्पष्ट मंशा है, ऐसे में कानून तोड़ने वाला कोई भी हो फिर चाहे वर्दी वाले ही क्यों ना हों, उन पर भी एक्शन होगा। जो भी पुलिसकर्मी यातायात नियमों का उल्लंघन करते दिखा, उस पर विभागीय कार्रवाई हर हालत में होगी। खासकर बगैर हेलमेट के कोई भी पुलिसकर्मी सड़क पर दोपहिया वाहन चलाते दिखा, तो उस पर हर हाल में विभागीय कार्यवाही होगी। शीत ऋतु के दृष्टिगत घने कोहरे में संभावित सड़क हादसे रोकने को जरूरी है कि ट्रैक्टर ट्राली, स्कूली वाहनों, घोड़ा तांगा अन्य वाहनों पर प्रत्येक दशा में रिफ्लेक्टर लगवाये जायें। स्कूलों में संचालित वाहनों के मालिकों, चालकों परिचालकों के साथ ही साथ विभिन्न चीनी मिलों के जिम्मेदारों, ऑटो रिक्शा चालकों, गन्ना किसानों से सामंजस्य स्थापित कर खास तौर पर जागरूकता अभियान चलाए जाएं। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह ने कहा है कि ट्रेफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने को जरूरी है कि ट्रेफिक पुलिस के साथ ही साथ थानों की पुलिस भी अपनी जिम्मेदारी पूरी तत्परता से निभाये। कार्यक्रम में एसपी ट्रेफिक राम मोहन सिंह, सीओ ट्रेफिक एके गौतम, सीओ लाइन आशीष प्रताप सिंह, सीओ थर्ड अनीता चौहान के अलावा ट्रेफिक पुलिस का स्टॉफ मौजूद रहा। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।