नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

कुर्सी के लिए किया झूठ बोलने का पाप : 12 घंटे के अंदर ही बेपर्दा हुआ झूठ तो 12 घंटे के थानेदार हुए सस्पेंड ! कप्तान के आदेश को हवा में उड़ाने वाले दो इंस्पेक्टर हुए लाइन हाजिर ! सिद्धार्थ सिंह तोमर की बल्ले बल्ले

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। पोस्टिंग के 12 घंटे के अंदर यूपी पुलिस के थानेदार का झूठ जब सामने आया तो बारह घंटे के थानेदार को कड़क मिजाज कप्तान ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। थानेदार के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गयी है। खबर यूपी के जनपद बरेली से है। बेहद अनुशासित कहे जाने वाले पुलिस महकमे में कुर्सी के लिए जनपदीय पुलिस स्थापना बोर्ड के समक्ष सात जुलाई को इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बैखौफ हो झूठ बोल दिया। आरोप है कि अपने पूर्व सर्विस रिकॉर्ड के बाबत झूठी जानकारी दी। दरअसल, बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कर्मठ, स्वच्छ छवि के थानेदारों के चयन को इंस्पेक्टरों का इंटरव्यू लिया। इसी क्रम में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को एसएचओ आंवला नियुक्त किया गया। प्रभारी निरीक्षक आंवला वीरेश कुमार को गंभीर लापरवाही के चलते लाइन हाजिर किया गया। वीरेश कुमार पर आरोप है कि जन समस्याओं में शिथिलता बरतने के साथ ही साथ अधीनस्थों पर इनका प्रभावी पर्यवेक्षण, नियंत्रण नहीं था। जमीन संबंधी मामले में रामनगर चौकी प्रभारी पवन कुमार के कारनामे ने पूरे विभाग को शर्मसार कर दिया। नये एसएचओ आंवला प्रवीण कुमार की गैर जिम्मेदाराना हरकत पर कप्तान ने आधी रात कड़ा एक्शन ले लिया। थानेदारी छीनने के साथ ही सस्पेंशन की गाज गिरा दी। अब सिद्धार्थ सिंह तोमर आंवला के नये एसएचओ होंगे। एक और बेलगाम थानेदार पर एसएसपी के एक्शन का हंटर चल गया। जिला पुलिस की कमान संभालते ही आईपीएस अनुराग आर्य ने जिलेभर के थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि थानों में जन सुनवाई डेस्क स्थापित कर जन सुनवाई अफसर नियुक्त किये जायें। हाफिजगंज एसएचओ संजय सिंह ने कप्तान के निर्देशों को हवा में उड़ा दिया। हाफिजगंज थाने में जन सुनवाई मजाक बन गयी। बड़ी संख्या में हाफिजगंज क्षेत्र के फरियादी पुलिस ऑफिस पहुंच रहे थे। थानेदार संजय सिंह की मनमानी से गुस्साये कप्तान ने उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। एसएचओ भोजीपुरा जगत सिंह को हाफिजगंज का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। साइबर सेल में तैनात एसआई राम रतन भोजीपुरा के एसओ बनाये गए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp