डिजिटल जमाने में राजमिस्त्री पर चढ़ा सत्संग का ऐसा नशा कि एक ही रट मेरे साथ गुरु आश्रम में रहो और 24 घंटे मन्त्रों का जाप करो ! आईजी ने एसएचओ को दिए कार्यवाही के निर्देश
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। डिजिटल जमाने में यूपी के बरेली जनपद के राजमिस्त्री को सत्संग का ऐसा नशा चढ़ गया है कि गृहस्थ जीवन की सारी जिम्मेदारी छोड़ बीबी बच्चों पर कहर बरपाने लग गया। बच्चों का स्कूल जाना बंद करा दिया। बीबी से सभी धार्मिक कार्य बंद कराने के साथ ही 24 घंटे गुरु ध्यान में लीन रहने का दबाब बना रहा है। मंगलवार को इज्जतनगर इलाके की महिला अपनी माँ संग आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह से मिली। पति के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे उसके आँसू छलक उठे। महिला ने आईजी को बताया कि पिछले कुछ समय से उसका पति एक संत से जुड़ गया है। आरोप है कि संत से जुड़ने के बाद से इस व्यक्ति ने अपने बच्चों की पढ़ाई बंद करा दी। पूजा पाठ का विरोध करते हुए पत्नी बच्चों पर संत आश्रम चलने का दबाब बना रहा है। राजमिस्त्री का काम छोड़ने के बाद से घरेलू जरूरत का सामान घर लाने तक से इंकार कर दिया है। महिला ने आईजी को जानकारी दी कि कुछ समय पहले उसके भाई का निधन हुआ तो शोक संवेदना जताने भी नहीं जाने दिया। पति की एक ही रट है कि मन्त्रों का जाप करो और गुरु आश्रम में मेरे साथ रहो। पूरे प्रकरण को संवेदनशीलता से लेते हुए आईजी डॉ राकेश सिंह ने एसएचओ इज्जतनगर जयशंकर सिंह को पूरे मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।