खबरदार ! अब यूपी पुलिस ने बनायी बड़ी सुरक्षा पॉलिसी ! एडीजी ने हाइब्रिड मोड में की समन्वय बैठक ! रेलवे और रेल यात्रियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ चलेगा संयुक्त ऑपरेशन
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। हाल के दिनों में कुछ स्थानों पर रेलवे व रेल यात्रियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश जैसी घटनायें सामने आने के बीच बुधवार को यूपी के बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने हाइब्रिड मोड में समन्वय बैठक कर बड़ी सुरक्षा पॉलिसी बनायी है। रेलवे के अफसरों के साथ ही आरपीएफ, जीआरपी, जिलों के जिम्मेदारों के अलावा रेंज प्रमुखों संग कई खास बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा हुई है। नौ जिलों की पुलिस के बॉस रमित शर्मा ने आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह, डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज गोबू और बरेली परिक्षेत्र, मुरादाबाद मंडल के कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे, रेल यात्रियों की सुरक्षा की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए जरुरी है कि जीआरपी व आरपीएफ के साथ ही साथ रेलवे विभाग से लगातार सम्पर्क बनाए रखें। अभिसूचना इकाईयों को सक्रिय कर ज्यादा से ज्यादा अभिसूचना संकलन करायी जाये। आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस आपसी सामंजस्य स्थापित कर संयुक्त पेट्रोलिंग करे। रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी के साथ जनपद स्तरीय पाक्षिक, मासिक समन्वय बैठक हर हाल में हों। एक समन्वय बैठक रेंज स्तर पर भी हो। हालिया घटनाओं को लेकर शासन, डीजीपी मुख्यालय के निर्देशों के क्रम में एडीजी जोन ने साफ शब्दों में कहा है कि इस दिशा में कोई उदासीनता बर्दाश्त नहीं होगी। पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज गोबू, एसएसपी बरेली अनुराग आर्य, एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल समेत सभी नौ कप्तान, डीआरएम मुरादाबाद एनआर आरके सिंह, एडीआरएम बरेली एनईआर राजीव अग्रवाल, एसपी रेलवे मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला, एसपी रेलवे लखनऊ प्रशान्त वर्मा, सेनानायक आरपीएफ एनआर मुरादाबाद शनमुगा एस, सेनानायक आरपीएफ एनईआर पवन श्रीवास्तव समेत सम्बंधित जिम्मेदार समन्वय बैठक से जुड़े। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।