Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

अयोध्या समारोह को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस महकमा ! आईजी और एसएसपी उतरे सड़क पर ! कई संवेदनशील इलाकों में यूपी पुलिस की गस्त जारी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ(धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को प्रस्तावित बहुप्रतीक्षित श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर यूपी पुलिस पूरी तरह अलर्टमोड व एक्टिवमोड में है। श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह सकुशल संपन्न हो। साथ ही साथ प्रदेश भर में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसी मंशा के क्रम में सूबे में सभी संवेदनशील जगहों पर आला अफसर खुद सड़क पर उतर आये हैं। रविवार शाम बरेली रेंज के आईजी डॉ राकेश सिंह और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान भी एसपी सिटी राहुल भाटी समेत भारी फोर्स लेकर सड़क पर निकल पड़े। अफसरों ने बरेली शहर के कई संवेदनशील इलाकों में पैदल गस्त कर पुलिस चौकसी परखी। आईजी और एसएसपी भीड़भाड़ वाले इलाकों में रात तक भ्रमणशील रहे। आला अफसरों को प्रदेश शासन और डीजीपी मुख्यालय से अलर्टमोड पर रहने व संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार पैदल गस्त करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। चौकी चौराहा, पटेल चौक, रोडवेज बस स्टैण्ड, श्यामगंज सहित बरेली सिटी के अन्य मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों के साथ ही मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त के दौरान आईजी और एसएसपी ने व्यापारियों के अलावा आम जनता के लोगों से संवाद कायम किया। लोगों से अपील की गई है कि संदिग्ध व्यक्तियों तथा माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के बारे में तत्काल सूचना देकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही पुलिस अफसरों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये आम जनता से अपील की है कि लोग श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बहाने साइबर ठगी करने वाले शातिरों से सावधान रहें। पैदल गस्त के दौरान सीओ सिटी थर्ड अनीता चौहान भी मौजूद रहीं।(जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp