Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

पहले की सरकारों में बहन बेटी की सुरक्षा थी खतरे में ! आज बहन बेटी व प्रदेश की पहचान को खतरा बने अराजक तत्व खुद कर रहे हैं गिड़गिड़ा कर सरेंडर ! कुछ लोग अयोध्या का नाम लेने से ऐसे डरते थे मानों कौन सा करंट न लग जाए, आज उसी अयोध्या में पूरी दुनिया आना चाहती है : सीएम योगी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ(धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को बरेली, शाहजहांपुर के दौरे पर रहे। लोकसभा चुनाव से पहले बरेली में 3405 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का सीएम ने शिलान्यास व लोकार्पण किया। विभिन्न लाभार्थियों को चेक भी वितरित किये। बरेली क्लब मैदान में जनसभा में सीएम ने कहा कि आप लोगों ने 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश भी देखा होगा। बहन बेटी स्कूल, मार्केट नहीं जा पाती थीं। क्योंकि ऐसे लोगों के हाथों में सरकारें थीं, जिनका संरक्षण अराजक तत्वों को मिलता था। जो अराजक तत्व बहन बेटी की सुरक्षा व प्रदेश की पहचान के लिए खतरा बने हुए थे। आज भाजपा राज में उत्तर प्रदेश पुलिस उनके लिए खतरा बनी हुई है। ऐसे अराजक तत्व गले में तख्ती लटकाकर पुलिस के समक्ष गिड़गिड़ाते हुए सरेंडर कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बरेली के कर्फ्यू का जिक्र किया। बोले पहले बरेली, रामपुर, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर अन्य जिलों में कर्फ्यू लगता था। हमने कर्फ्यू यात्रा को समाप्त करके कांवड़ यात्रा में बदल दिया है। अब कर्फ्यू लगाने वालों के घरों में ही कर्फ्यू लग जाएगा। योगी बोले कि कुछ लोग अयोध्या का नाम लेने से ही संकोच करते थे। भयभीत होते थे। ऐसा सोचते थे कि अयोध्या का नाम लिया तो न जाने कहां से करंट लग जाए। आज उसी अयोध्या में पूरी दुनिया आना चाहती है। डबल इंजन की सरकार सभी को एक समान लाभ दे रही है। सैफई व रामपुर का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में चेहरा देखकर या फिर जाति, धर्म व क्षेत्र आधरित विकास योजनायें नहीं हैं। यदि नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी का विकास हो रहा है तो बरेली भी विकास से वंचित नहीं रह सकती। वाराणसी, अयोध्या में कॉरिडोर दिया है तो बरेली में भी सरकार नाथ नगरी कॉरिडोर दे रही है। विकसित भारत यात्रा पीएम मोदी के विजन को धरातल पर उतार रही है। लोकल फॉर वोकल, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति और अपनी विरासत पर गौरव करने समेत पीएम मोदी के पांच प्रण का योगी ने जिक्र किया। सीएम ने कहा कि पांच सौ साल के संघर्ष के बाद आज त्रेता युग वाली अयोध्या देखने को मिल रही है। 22 जनवरी को राम आ रहे हैं। यानी प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। सीएम ने नये भारत की नयी दीपावली मनाने की जनता जनार्दन से अपील की है। श्रीराम की नगरी को एयरपोर्ट, फोरलेन समेत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अभी वॉटर वे की तैयारी जारी है। सीएम ने आम जनता से कहा कि 22 जनवरी के बाद अपने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अयोध्या नगरी दर्शन करने जरूर आयें। सीएम ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विकास से जुड़े तमाम प्रस्ताव व सुझाव जनप्रतिनिधियों ने दिए। विकास भवन में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों के तमाम प्रस्ताव, सुझाव आए हैं, जिनमें से अधिकतर सुझावों, प्रस्तावों पर सरकार ने पहले ही अमल कर दिया है। अन्य सुझावों, प्रस्तावों को गंभीरता से लिया जा रहा है। बदायूं, पीलीभीत सेफ सिटी बनाने पर विचार किया जा रहा है। सीएम ने बरेली में स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं का सच जाना। इससे पहले सीएम ने शाहजहांपुर में विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन पर उनके घर जाकर शोक श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एसीएस होम संजय प्रसाद सीएम के साथ रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp