Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

एडीजी पीसी मीना ने मुरादाबाद मंडल तथा बरेली परिक्षेत्र के अफसरों को चुनाव और त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था सम्बन्धी दिए कड़े दिशा निर्देश ! आईजी डॉ राकेश सिंह व डीआईजी मुनिराज गोबू सहित 9 जिलों के अफसर जुड़े वीसी से

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। श्रीरामनवमी, जुमा अलविदा, चैत्र नवरात्रि, झूलेलाल जयंती, ईद उल फितर, अम्बेडकर जयंती व महावीर जयंती आदि विभिन्न त्योहारों के साथ ही लोकसभा चुनाव पूर्ण शांति के साथ सम्पन्न हो, इसके लिए एडीजी पीसी मीना ने मंगलवार को जोन मुख्यालय से मुरादाबाद मंडल के 5 व बरेली मंडल के 4 जिलों की पुलिस तैयारियों की समीक्षा की। जोनभर के राजपत्रित अधिकारियों को एडीजी ने सख्त दिशा निर्देश दिए हैं। दो टूक कहा है कि त्योहारों और चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था से सम्बंधित कोई घटना न हो। जो तत्व खुराफाती हों, उनके खिलाफ कठोर एक्शन हो। जुलूस स्थलों को लेकर एडीजी ने निर्देश दिए हैं कि सम्बन्धित जिम्मेदार सुनिश्चित कर लें कि किसी तरह के विवाद की स्थिति तो नहीं है। सभी थानेदार, सीओ त्योहार रजिस्टरों का हर हाल में अवलोकन कर लें। किसी जुलूस को लेकर किसी भी थाना क्षेत्र में कोई नयी परम्परा न पड़े। पांच सालों से लम्बित विवाद निस्तारित हों। रामनवमी पर प्रस्तावित जुलूस, शोभायात्रायें सकुशल सम्पन्न कराने को मानक अनुरूप फोर्स तैनात हो। जुलूस रूट का पहले ही निरीक्षण कर लिया जाये। सभी मेला स्थलों, मन्दिरों पर पुख्ता सुरक्षा प्रबन्ध हों। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में प्रभावी गश्त हो। एडीजी ने कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि रंजिशन हत्या के प्रकरणों, धार्मिक मामलों में समय रहते एक्शन हो। त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी मीटिंग अवश्य कर ली जायें। हत्या, लूट, डकैती की घटनाओं के खुलासों, संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी में हीलाहवाली न हो। सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लगातार मॉनिटरिंग हो। यूपी 112 के वाहनों को लगातार भ्रमणशील रखा जाये। चुनाव देखते हुए अवैध शराब बनाने व बेचने पर रोक लगे। तस्करों को सलाखों तक पहुंचाया जाए। आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाये। शत प्रतिशत शस्त्र जमा कराये जायें। गूगल मीट के जरिये वीसी करते हुए जोन मुखिया बोले कि चुनाव आयोग के निर्देशों का प्रत्येक दशा में अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। चुनाव के दृष्टिगत सीमाओं पर कड़ी चेकिंग हो। संवेदनशील मतदान केंद्रों की ड्रोन कैमरों से निगरानी हो। एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई हर हाल में पूरी कर ली जाए। आईजी बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह, डीआईजी मुरादाबाद रेंज मुनिराज गोबू, एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी मुरादाबाद हेमराज मीना, एसएसपी बदायूं आलोक प्रियदर्शी, एसपी शाहजहांपुर अशोक मीना, एसपी पीलीभीत अविनाश पाण्डेय, एसपी अमरोहा कुंवर अनुपम सिंह, एसपी संभल कुलदीप गुनावत, एसपी बिजनौर नीरज जादौन तथा एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी समेत सभी राजपत्रित अफसर एडीजी की वीसी से जुड़े। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp