Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

डी डी एस पब्लिक स्कूल में दीपावली मेले का किया गया आयोजन।

जगत पाल यादव

 facebook     whatsapp    

जगत पाल यादव

बदायूं (जे.आई.न्यूज) जनपद के सहसवान में स्थित डी.डी.एस.पब्लिक स्कूल के प्रांगड़ में आज दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को दीपावली मेले का आयोजन किया गया। 

   इसमे छात्र/छात्राओं ने मिलकर विभिन्न प्रकार के व्यजनों के स्टाल लगाए। जहां विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं विद्यालय स्टाफ तथा प्रबन्धक आदि ने व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

   इस मेले के मुख्य अतिथि मदनलाल फौजी एवं नेमसिंह यादव नेताजी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। 

   मेले का शुभारंभ करते हुए स्कूल की प्राचार्या कुमारी कुसुम यादव ने कहा कि वर्तमान में अधिकांश व्यक्ति अत्यधिक व्यस्तता भरे जीवन के कारण एक मशीन की तरह जीवन जी रहा है।

  हम अपने उत्सवों,त्योहारों और संस्कृति से दूर होते जा रहें हैं। परिणाम स्वरूप हम तनावपूर्ण वातावरण में जी रहें हैं। हमारे अंदर मानवीय गुणों का अभाव होता जा रहा है। इसीलिए इस तरह के आयोजनों से हमें न केबल आनन्द की अनभूति होती है,बल्कि हमे एक दूसरे से मिलने का अवसर भी मिलता है।

    विद्यालय प्रबन्धक दामोदर सिंह यादव ने मेले के सफल आयोजन के लिए प्राचार्या सहित समस्त स्टाफ और अभिभावकों की सहभागिता के प्रति आभार प्रकट किया।   

   एवं अभिभावकों ने इस तरह के आयोजन के प्रति प्रसन्नता प्रकट की और कहा कि समय समय पर ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन विद्यालय में किया जाना चाहिए।

   इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक दामोदर सिंह,हेमलता यादव,प्राचार्या कुसुम यादव विद्यालय स्टाफ में दिव्या,पूनम,शाहिस्ता,सजल,सुमन,प्रगति,सना,खुशी एवं मोहिनी तथा अभिभावकों में मदन लाल फौजी,नेमसिंह यादव नेताजी,उर्मिला,हरवीर सिंह,पूजा एवं प्रियंका आदि मौजूद रहे।

whatsapp whatsapp