गंगा में नहाने गए 11 वर्षीय बालक की डूबने से मौत
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं(जे०आई०न्यूज़) बताते चलें घटना आज लगभग 11:30बजे की है शाकिब पुत्र बू अली नि० वसौलिया मजरा टोंटपुर कर्सरी आयु 11वर्ष गंगा नहाने गया था जो नहाते समय गंगा में डूब गया, जिसका शव लगभग 12::00 बरामद कर लिया गया सब मिलने के बाद से परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है ।