बेशर्म वर्दी वालों से यूपी पुलिस महकमा शर्मसार : मियां बीबी की अनबन में चौकी प्रभारी की लगी लॉटरी ! एडीजी ने दारोगा पर बिठायी जांच ! कई चर्चित मामलों को लेकर खूब हो रही खाकी की फजीहत
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। जीरो टॉलरेंस का दम भरने वाले सूबे में वर्दी वाले शपथ भूल खाकी की गरिमा तार तार करने में लगे हैं। हाल फिलहाल उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से वर्दी वालों के जो कारनामे सामने आये हैं, उनसे खुद महकमा शर्मसार हो गया है। ताजा मामला संभल जिले से सामने आया है। संभल निवासी शिक्षक ललतेश सिंह की अपनी पत्नी प्रतिभा सिंह से अनबन चल रही है। दो जून की शाम दो गाड़ियों से पहुंचे ससुराल पक्ष के लोगों ने ललतेश सिंह के घर में घुसकर खूब कहर बरपाया। फरसा से ताबड़तोड़ वार कर ललतेश सिंह की हत्या की कोशिश की। घटना से गुस्साये ललतेश के गाँव वालों ने हमलावरों की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। मामला पुलिस तक पहुंचा। आरोप है कि मियां बीबी के विवाद में चौकी प्रभारी ने 80 हजार की घूस लेकर मनमुताबिक तहरीर लिखा कर ललतेश की ओर से हमलावरों पर एफआईआर दर्ज की। चौकी प्रभारी के खिलाफ शुक्रवार को पीड़ित पक्ष एडीजी पीसी मीना से मिला। एडीजी ने चौकी प्रभारी के खिलाफ जांच बिठा दी है। यूपी पुलिस के एक सीओ सरकारी आवास में महिला मित्र संग आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। सीओ को रंगे हाथ पकड़ उनकी पत्नी ने सीओ साहब की जमकर पिटाई कर डाली। मामला सिग्नेचर बिल्डिंग में खूब गूंज रहा है। कल्पना की जा सकती है कि समाज में सीओ साहब ये कैसा मेसेज दे रहे हैं। कानपुर में नॉनवेज को लेकर हुए विवाद में वर्दी वाले गुंडई पर उतर आये। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने कई बेलगाम खाकी वालों पर गाज गिरा दी। अमरोहा में संवेदनशील मामले में गैर जिम्मेदाराना हरकत करने पर कप्तान कुंवर अनुपम सिंह ने थानेदार सहित कई पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई का हंटर चला दिया। एक बेशर्म वर्दी वाले महिला फरियादियों के सामने अर्धनग्न अवस्था में शिकायत सुनने आ गए। जनपद मैनपुरी के इस प्रकरण में जब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फजीहत हुई तो आनन फानन चौकी प्रभारी को सस्पेंड किया गया। बरेली में 22 प्रार्थना पत्र दे चुके फरियादी की शिकायत को गंभीरता से न लेने वाले थानेदार एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के कोपभाजन का शिकार हो गए। निठारी कांड में बर्खास्त हो चुकीं महिला इंस्पेक्टर राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को ठेंगा दिखा कुछ दिनों पहले रेप पीड़िता से 50 हजार की घूस लेते थाने के अंदर पकड़ी गयीं। यूपी में भ्रष्टाचार में संलिप्त कई आईपीएस अफसरों पर भी कार्रवाई का चाबुक चल चुका है। बावजूद, उत्तर प्रदेश में वर्दी वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।