यूपी के बरेली आईजी डॉ राकेश सिंह की एक्टिव वर्किंग से परिक्षेत्र मुख्यालय में आया चेंज ! उत्तर प्रदेश में फिर अव्वल बाजी मार गया बरेली रेंज
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज) जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली यानी आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में बरेली परिक्षेत्र ने पहला स्थान प्राप्त किया है। पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह की अगुवाई में बरेली रेंज आईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण में पहले भी प्रथम आ चुका है। शासन से जारी माह अक्टूबर की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट के मुताबिक, बरेली रेंज ने इस बार आयीं शिकायतों का भी गुणवत्तापूर्ण तरीके से और समयबद्ध निस्तारण किया। बरेली रेंज के 87 थानों ने भी इस महीने की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रथम रैंक हासिल की है। जिन थानों की रैंकिंग काफी निचले पायदान पर है। इन सभी थानों की समीक्षा जल्द ही आईजी डॉ राकेश सिंह करेंगे। बरेली रेंज के प्रथम आने पर आईजी डॉ राकेश सिंह ने आईजीआरएस प्रकोष्ठ में तैनात पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया है। आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खासी संजीदा हैं। समय समय पर सीएम योगी समीक्षा कर लापरवाह जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन भी लेते रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री की संजीदगी को ध्यान में रखते हुए आईजी ने आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों के निस्तारण में पूरी तत्परता दिखायी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।