सर सैयद स्कूल के बच्चों ने किया मीर साहिब एग्रो एंड डेयरी फार्म का भ्रमण*
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें सर सैयद स्कूल के डायरेक्टर दूल्हे हसन फ़राज़ ने स्कूल के सभी बच्चों को नगर के पास खैरपुर खैराती में बने मीर साहिब एग्रो एंड डेरी फार्म का भ्रमण कराया बच्चों के साथ स्टाफ भी मौजूद रहा भ्रमण के दौरान बच्चों ने वहां सारी चीजों को देखा और एंजॉय भी किया बच्चों के लिए मीर एग्रो एंड डेरी फार्म के मलिक मीर मुईज़ अली साहब ने बच्चों को फार्म हाउस में बने मछली के तालाब व फॉर्म में पल रहे घोड़े व बत्तखें,मुर्गी, व कड़कनाथ मुर्गी तथा एक से एक अच्छी नस्ल के कुत्ते तथा 400 साल पुराने पेड़ के बारे में भी जानकारियां दी और फार्म हाउस में कई तरह की फसल पेड़ पौधों के बारे में बताया बच्चों ने घूमने के बाद फार्म हाउस में बने स्विमिंग पूल में नहा कर खूब लुत्फ उठाया। फार्म के मालिक मीर मुईज़ अली के द्वारा भ्रमण के बाद बच्चों स्टाफ तथा सभी अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी कराई गई थी। खाना खाने के बाद सर सैयद स्कूल के डायरेक्टर दूल्हे हसन फराज ने मीर साहिब एग्रो एंड डेयरी फार्म हाउस के मालिक मीर मुईज़ अली साहब का शुक्रिया अदा किया।