सहसवान आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कोलकाता में मेडिकल रेजिडेंट एमबीबीएस डॉक्टर की हत्या के विरोध में उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
बदायूँ (जे आई न्यूज़) बताते चलें 9 अगस्त सन 2024 को आर जी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में एक पलमोनरी मेडिकल रेजिडेंट एमबीबीएस डॉक्टर और एम डी की छात्रा मोमिता देवनाथ की ऑन ड्यूटी बलात्कार करके उसकी बेहरहमी से हत्या कर दी गई थी जिसकी वजह से संपूर्ण भारत के चिकित्सा जगत में भारी आक्रोश है और हत्यारों को पकड़ने और उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष कर रहे हैं। इसी संबंध में सहसवान आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने महामहिम (राष्ट्रपति) भारत गणराज्य श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नाम उप जिलाधिकारी सहसवान को विज्ञापन सोपा जिसमें महामहिम (राष्ट्रपति) श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से अपील की गई कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले वहशी दरिंदों को सख्त से सख्त सजा देने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को आदेशित करने की मेहरबानी करें।ज्ञापन देते समय उप जिलाधिकारी अधिकारी के कार्यालय में सहसवान आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन के संस्थापक डॉमुजीबुर्रहमान,अध्यक्ष डॉ गुफरान रिजवी, सेक्रेट्री डॉ ग़ज़ाला रहमान, डॉ अरशद अली खान, डॉ हरि निवास,डॉ सुमंत, डॉ अंकित माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष डॉ कमाल अख्तर मीडिया प्रभारी डॉ मुनीर अख्तर उर्फ राजा, डॉ इशरत बरकाती, डेण्टल सर्जन डॉ रियाज़ उद्दीन, डॉ शारू, डॉ रशीद डॉ तौहीद ,सैय्यद तुफैल अहमद व मास्टर मोहम्मद सलीम खान आदि मौजूद रहे।