Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

लोस चुनाव के मद्देनजर जरायम की दुनिया के खलनायकों से निपटने को यूपी व उत्तराखंड राज्यों की पुलिस ने की बड़ी बैठक ! यूपी पुलिस के एडीजी पीसी मीना की अगुवाई में कई मुद्दों पर दोनों सूबों की पुलिस ने की चर्चा

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ(धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। लोस चुनाव को देखते हुए पुलिस महकमा अलर्ट एवं एक्टिव मोड में नजर आने लगा है। शुक्रवार को यूपी और उत्तराखंड राज्यों की समन्वय गोष्ठी हुई। दोनों प्रदेशों के अफसरों ने जरायम की दुनिया के खलनायकों पर प्रभावी शिकंजा कसने का संकल्प लिया है। यूपी पुलिस के बरेली जोन के एडीजी पीसी मीना की अगुवाई में आयोजित इस गोष्ठी में तय हुआ है कि यूपी व उत्तराखंड पुलिस आपस में मिलकर किसी भी सूरत में लोकसभा चुनाव को अपने अपने इलाकों के अपराधियों की हरकतों से जरा भी प्रभावित नहीं होने देगी। इससे पहले कि एक दूसरे क्षेत्रों के अपराधी चुनाव के दौरान कोई माहौल खराब करें, उनके फन पहले ही कुचल दिए जायेंगे। कानूनी चाबुक चलाकर उत्तर प्रदेश पुलिस तथा उत्तराखंड पुलिस ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचायेगी। कोई भी अराजक तत्व खुली हवा में सांस नहीं लेने पायेगा। उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में हुई इस समन्वय बैठक में स्पष्ट किया गया है कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कठोर एक्शन लिया जायेगा। ताकि सीमा पर शराब तस्करी पूरी तरह से रोकी जा सके। अन्तर्राज्यीय बैरियर चिन्हित कर मतदान के समय प्रभावी चेकिंग होगी। सीमावर्ती थानों के जिम्मेदार परस्पर समन्वय स्थापित कर चुनाव में संभावित व्यवधान पैदा करने वाले तत्वों पर असरदार नकेल कसेंगे। दोनों राज्यों की सीमावर्ती पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कहर बनकर टूटेगी। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के थाना क्षेत्रों में आने वाले मार्गों का भौतिक निरीक्षण करने के साथ ही दोनों राज्यों की सीमावर्ती पुलिस पुरस्कार घोषित अपराधियों, अन्य अपराधों में संलिप्त बदमाशों पर कार्यवाही करने में परस्पर सहयोग करेगी। इस दौरान समन्वय गोष्ठी में एडीजी यूपी पुलिस बरेली जोन पीसी मीना, डीआईजी उत्तराखंड पुलिस कुमायूं रेंज योगेंद्र सिंह रावत, डीआईजी यूपी पुलिस मुरादाबाद रेंज मुनिराज गोबू, एसएसपी यूपी पुलिस बरेली घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी यूके पुलिस ऊधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी, एसएसपी यूपी पुलिस मुरादाबाद हेमराज मीना, एसपी यूपी पुलिस रामपुर राजेश द्विवेदी के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस तथा उत्तराखंड पुलिस के नोडल ऑफिसर चुनाव मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp