Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

बदायूं डबल मर्डर : संवेदनशीलता को लेकर एडीजी पीसी मीना, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और आईजी डॉ राकेश सिंह ने आधी रात कई इलाकों में की फुट पेट्रोलिंग ! सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बढ़ी निगरानी

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। उत्तर प्रदेश की बदायूं सिटी में मंगलवार रात हुई घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासनिक आला अफसरों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन पीसी मीना, मंडलायुक्त बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल, आईजी बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह ने डीएम बदायूं मनोज कुमार, एसएसपी आलोक प्रियदर्शी के साथ तनावग्रस्त इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की। आला अफसरों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली । सिविल लाइन बदायूं की बाबा कॉलोनी सुंदरनगर में पुलिस चौकी से चंद कदम दूर मंगलवार रात लॉ-एंड-ऑर्डर से जुड़ी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। सैलून संचालक साजिद ने किसी विवाद के कारण अपने पड़ोसी विनोद कुमार ठेकेदार के दो मासूम बच्चों की घर में घुसकर बेरहमी पूर्वक उस्तरे से गला रेत हत्या कर दी। किसी तरह तीसरा बच्चा बच निकला, बरना उसके साथ भी अनहोनी हो सकती थी। डबल मर्डर की इस घटना के बाद बदायूं सिटी में बबाल हो गया। सांप्रदायिक रूप लेते ही घटना के विरोध में शहर व देहात इलाके गरमा गये। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा किया। तोड़फोड़ करने के साथ ही लोगों ने हत्यारोपी साजिद के सैलून में आग लगा दी। खाकी वालों ने रोकना चाहा तो पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगने लग गए। हालांकि, बच्चों के कातिल साजिद का एनकाउंटर कर उसे ढ़ेर कर दिया गया। बदायूं का ताजा माहौल भाँप एडीजी, मंडलायुक्त और आईजी ने फुट पेट्रोलिंग करने के साथ ही लॉ-एंड-ऑर्डर ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को कई बिन्दुओं पर दिशा-निर्देश दिए हैं। एडीजी व आईजी ने कुछ इलाकाई जनप्रतिनिधियों से भी वार्तालाप की। क्षेत्र में अमन चैन के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गयी है। आला अफसरों ने एसएसपी को सख्त निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म की कड़ी निगरानी रखें। जो भी अराजक तत्व घटना को लेकर अफवाह फैलाये, उस पर फौरन असरदार एक्शन हो। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp