अफसरों के होमवर्क ने पकड़ी स्पीड : सेन्ट्रल पीस कमेटी की मीटिंग में धर्मगुरुओं, गणमान्य लोगों से किया संवाद ! एडीजी, मंडलायुक्त, आईजी के साथ ही डीएम कप्तान की दो टूक नई परम्परा पर होगा कठोर एक्शन
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। साल 2010 तथा 2012 में दंगों की चपेट में रह चुके व पिछले साल कांवड़ यात्रा पर बारादरी इलाके में बवाल का दंश झेल चुके बरेली जनपद में इस बार फिर कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्टमोड के साथ ही एक्टिवमोड में नजर आने लगा है। रविवार को पुलिस लाइन बरेली में सेंट्रल पीस कमेटी की मीटिंग बुलायी गयी। एडीजी रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य ने धर्मगुरुओं, गणमान्य लोगों से गंगा जमुनी तहजीब की सालों पुरानी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए आपसी प्रेम, भाईचारे के साथ जिलेभर में कांवड़ यात्रा, मोहर्रम मनाने की अपील की। शासन की मंशा के क्रम में अफसरों ने दो टूक कहा कि नई परम्परा पर कठोर एक्शन होगा। बताया गया कि मोहर्रम के ताजियों की ट्रेक्टर ट्राली समेत 12 फीट से अधिक ऊँचाई ना हो। अफसर बोले कि कांवड़ यात्रा के दौरान निर्धारित मानक अनुरूप डीजे बजे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्ट, ऑडियो, वीडियो वायरल करने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही गयी है। अफसरों ने बताया कि मोहर्रम, कांवड़ सम्बन्धी जो क्षेत्रीय समस्यायें जानकारी में आयी हैं, उन्हें निस्तारित करने की दिशा में तेजी से प्रयास जारी हैं। डीएम रविंद्र कुमार ने किसी भी तरह की समस्या, शिकायत के लिए कण्ट्रोल रूम नंबर 0581 2428188, 2422202 जारी किये हैं। इसी तरह एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा है कि किसी भी तरह की समस्या के लिए लोग व्हाट्सएप पर मैसेज कर सकते हैं। इस दौरान जनार्दन आचार्य, जहीर अहमद समेत अन्य लोगों ने अपनी बात रखी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।