लोकसभा चुनाव की दृष्टिगत बदायू के सभी बॉर्डर पर पुलिस रही एक्टिव संदिग्ध वाहनों की ली तलाशी
*लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद बदायूँ में अपराध नियन्त्रण, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा रात्रि में अपने-अपने क्षेत्रों की सीमा सील करते हुए नाकाबंदी कर थानाक्षेत्र मे जनपदीय बार्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो की चैकिंग की गयी*।
बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में घटनाओं तथा अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के क्रम में दिनांक 16-04-2024 की रात्रि को जनपदीय पुलिस द्वारा अपने–अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत जनपदीय सीमा सील करते हुए नाकाबंदी, बॉर्डर पर बैरियर लगाकर विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में क्षेत्र से सटी अन्य जनपदों की सीमाओं पर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी व बॉर्डर पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की गयी। क्षेत्र में अनावश्यक घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ व वेवजह घूमने का कारण पूछकर सख्त कार्यवाही की चेतावनी व हिदायत दी गयी।