Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

आधी रात यूपी पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ ! विलयधाम के पास ताबड़तोड़ तड़तड़ायीं गोलियां ! पशु तस्कर गैंग लीडर के लगी पुलिस की गोली ! आईपीएस राहुल भाटी की अगुवाई में अंतर्रराज्जीय गिरोह का भंडाफोड़

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के बरेली शहर में आधी रात पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां तड़तड़ायीं। पुलिस की गोली लगने से अंतरराज्जीय पशु तस्कर गैंग का सरगना घायल हो गया है। मिनी गैंग लीडर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बरेली के एसपी सिटी आईपीएस राहुल भाटी की अगुवाई में यूपी पुलिस को पशु तस्कर गैंग का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि दिल्ली से बिहार तक पशु तस्करी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश बरेली के विलयधाम इलाके के पास एकत्र हैं। प्रतिबंधित पशुओं को पैदल ही ले जा रहे हैं। इस सूचना पर एसपी सिटी आईपीएस राहुल भाटी ने पूरे ऑपरेशन की कमान खुद संभाल ली। एसपी सिटी राहुल भाटी ने सीओ सिटी थर्ड अनीता चौहान, एसएचओ इज्जतनगर जयशंकर सिंह, एसएचओ बिथरी चैनपुर संजय तोमर सहित भारी फोर्स के साथ विलयधाम पहुंच बदमाशों को घेर लिया। इस बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में तस्कर किंग नगीना बिजनौर निवासी कादिर अहमद के पैर में गोली लग गयी। इसी के साथ पुलिस टीम ने गैंग के दूसरे बदमाश मेरठ निवासी नाजिम को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा बदमाश पंजाब निवासी सागर मौके से भाग निकला। सागर की तलाश में टीमें लगा दी गयी हैं। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश कादिर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूपी के बरेली एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के नेतृत्व में एसपी सिटी आईपीएस राहुल भाटी ने इन दिनों बदमाशों खासकर पशु तस्करों के खिलाफ हल्ला बोल ऑपरेशन चलाया हुआ है। कई पशु तस्करों को बरेली शहर पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है। जिन बदमाशों से विलय धाम इलाके में पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई है, इसी गैंग के बदमाश दो दिन पहले इज्जतनगर इलाके में प्रतिबंधित पशुओं से भरी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे। एसपी सिटी बरेली आईपीएस राहुल भाटी ने देर रात जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज को बताया कि मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश कादिर अहमद के खिलाफ गोकशी से सम्बंधित मुकदमें यूपी से लेकर जम्मू कश्मीर तक दर्ज होने की बात सामने आई है। हालांकि इन सभी बदमाशों की क्राइम हिस्ट्री खंगाली जा रही है। कादिर अहमद के बारे में पता चला है कि वह जेल भी जा चुका है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp