जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना सहसवान पुलिस द्वारा गुम हुए बच्चे को सोशल मीडिया व डिजिटल वालंटियर ग्रुप की सहायता से सकुशल बरामद कर परिवारजन के सुपुर्द किया गया
बदायूं(जे०आई०न्यूज़) बताते चलें आज दिनांक 21.09.2024 को एक बच्चा सहसवान क्षेत्रान्तर्गत अकबराबाद चौराहे पर रोता हुआ मिला जिसको थाना सहसवान पर लाया गया और माता - पिता के बारे में पूछा तो कुछ नही बता पाया।। जिसके सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सहसवान के निर्देशन में उपरोक्त बच्चे के फोटों को सोशल मीडिया व डिजिटल वालंटियर ग्रुप में प्रेषित कर उसके माता पिता को तलाश किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई कि यह बच्चा मौ0 नसरूल्लागंज में फिरोज पुत्र नूरमोहम्मद के घर पर शादी में अपने माता पिता आदिल पुत्र ऐजाद निवासी नई सीमापुरी पप्पू कालोनी दिल्ली मो0नं0 के साथ आया हुआ था, जो घर से गुम होकर अकबराबाद चौराहा पर पहुँच गया था, उपरोक्त बच्चे के पिता आदिल उपरोक्त व रिश्तेदार फिरोज उपरोक्त को थाने बुलाकर उपरोक्त बच्चे की पहचान करायी गयी तो आदिल उपरोक्त ने अपने बच्चे की पहचान की गयी, जिसे पूर्ण विश्वास करके उक्त बच्चे को उसके पिता आदिल उपरोक्त की सुपुर्दगी में देकर थाना सहसवान से सकुशल रुख्सत किया गया। अपने बच्चों को पाकर माता-पिता का खुशी का ठिकाना नहीं रहा बच्चे के माता-पिता ने उप निरीक्षक सुनील कुमार, निखिल, वीकेश, सहसवान पुलिस का शुक्रिया अदा किया।