यूपी के बरेली जोन में 20 पुलिस कर्मी हुए सेवानिवृत ! अपने को कभी रिटायर्ड ना मानें सेवानिवृत पुलिस कर्मी ! क्राइम कण्ट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने में सेवानिवृत कर्मियों की महती भूमिका : एडीजी रमित शर्मा

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सीनियर आईपीएस रमित शर्मा ने कहा है कि सेवानिवृत पुलिस कर्मी खुद को रिटायर्ड ना मानें। जिस मनोबल व ऊर्जा के साथ पुलिस विभाग में तैनात रहते हुए उन्होंने काम किया है, उसी शिद्दत से आगे भी पुलिस महकमे का सहयोग करते रहें। क्राइम कण्ट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने में सेवानिवृत पुलिस कर्मियों की महती भूमिका संभव है। बुधवार को बरेली जोन पुलिस के मुखिया रमित शर्मा सेवानिवृत पुलिस कर्मियों के विदाई सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। बरेली जोन में बुधवार को विभिन्न पदों से सम्बंधित 20 पुलिस कर्मी सेवानिवृत हुए हैं। मुरादाबाद मंडल के बिजनौर में एक, रामपुर में चार, संभल में दो, मुरादाबाद में एक पुलिस कर्मी सेवानिवृत हुए हैं। इसी तरह बरेली परिक्षेत्र के शाहजहाँपुर में तीन, पीलीभीत में दो, बरेली में छह, बदायूँ में एक पुलिस कर्मी सेवानिवृत हुए हैं। बरेली जोन कार्यालय में कार्यरत अर्दली रामपाल व माली सूरज भी आज तीस अप्रैल को सेवानिवृत हो गए। इन पुलिस कर्मियों के सेवानिवृत होने के मौके पे जोन कार्यालय सभागार में एडीजी रमित शर्मा के निर्देश पर विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में एडीजी रमित शर्मा ने पुष्प माला पहनाकर दोनों सेवानिवृत पुलिस कर्मियों का अभिनन्दन किया। स्मृति चिन्ह देकर दोनों कर्मियों का सम्मान किया। समारोह में ओएसडी संजू यादव, स्टॉफ ऑफिसर धर्मेंद्र रॉय, सीए डीपी सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी विप्लव शर्मा व अशोक यादव, शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी गीतेश कपिल, प्रधान लिपिक संजीव भटनागर के अलावा जोन कार्यालय के मानवाधिकार आयोग सेल प्रभारी मनोज त्यागी व रीडर अनुराग मिश्रा समेत अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।