ए आइ एम आइ एम पार्टी से संभावित प्रत्याशी मोहम्मद अली चौधरी ने जिला अध्यक्ष से की मुलाकात

बदायूं (जे आई न्यूज़)सहसवान बताते चलें की लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए एम आई एम पार्टी से संभावित प्रत्याशी मोहम्मद अली चौधरी निवासी खेड़ा नवादा बदायूं ने अपने समर्थकों के साथ सहसवान में जिला अध्यक्ष शरीफ उद्दीन कुरैशी के आवास पर आकर मुलाकात की इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संभावित प्रत्याशी व जिला अध्यक्ष का फूल माला पहनकर स्वागत किया चुनाव की चर्चा करने के बाद उनका काफिला इस्लामनगर पहुंचा वहां पहुंचने पर उनका जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया और काफी तादाद में लोगों ने एम आई एम पार्टी की सदस्यता ली जिला अध्यक्ष शरीफ उद्दीन कुरैशी ने कहा आखिर हम कब तक इसी तरह दूसरों के हाथों में खेलते रहेंगे हमें एक न एक दिन अपना वजूद बनाना होगा इसके लिए हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लगातार मेहनत कर रहे हैं और हम सब की आवाजों को उठा रहे हैं हमारी पार्टी से संभावित प्रत्याशी मोहम्मद अली चौधरी पूरे जोर शोर के साथ चुनाव लड़ने को तैयार हैं पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा जताया तो इस बार नतीजा अलग ही निकलेगा जिस तरह से यहां की जनता का प्यार हमें मिल रहा है उसे देखकर सभी पार्टियों के हौसले पस्त हैं पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले राहत हुसैन इरफान हुसैन मोहम्मद मुजाहिद जुनैद हुसैन बशीर यूनुस सैफी शानू सद्दाम सहित भारी संख्या में लोगों ने सदस्यता ली तथा पार्टी के प्रत्याशी को जी जान से लड़ाने का वादा किया।