Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

जनता के बीच में धरातल पर पकड़ रखने वाले सपा के राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र पाल तोमर ने समाजवादी पार्टी को दिया इस्तीफा।

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

*आए दिन कद्दावर नेताओं के इस्तीफे को लेकर समाजवादी पार्टी में मचा घमासान।* 


सहसवान (जे आई न्यूज़) बता बताते चलें जनता के दिलों पर राज करने वाले राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र तोमर ने समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव, को राष्ट्रीय सचिव के पद से इस्तीफा सौंप दिया। जब इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के अन्य पद अधिकारियों को हुई तो पार्टी में घमासान मच गया । ठाकुर योगेंद्र सिंह तोमर ने कहा यह समाजवादी पार्टी वादें पर आज तक खरी नहीं उतरी उन्होंने कहा पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी साहव के साथ ही मैंने समाजवादी के लिए ज्वाइन की थी और पूरी निष्ठा कर्मठता व समर्पण के साथ पार्टी की सेवा करता रहा। और वर्तमान में सपा का राष्ट्रीय सचिव के पद का दायित्व निर्वहन कर रहा हूं। आप जानते ही होंगे की शेरवानी जी एक ओर जहां देश के अल्पसंख्यक समाज के लोकप्रिय है। वहीं दूसरी ओर वो अपनी सेकुलर छवि की बदौलत समान वर्ग की जातियां विशेष तौर पर ठाकुरों, एवं ब्राह्मणों, तथा पिछड़े वर्ग के मध्य भी उन्होंने अपनी स्वीकारता दर्ज की है।एवं यही कारण है। कि वह सपा की मजबूती में अपना अहम योगदान करते रहे हैं। आपको स्मरण होगा कि आप कई बार शेरवानी जी को इस वर्ष राज्यसभा में भेजने का आश्वासन देते रहे। आगामी लोकसभा चुनाव में बदायूं लोकसभा सीट से अपने भाई धर्मेंद्र यादव को लड़ने की घोषणा भी शेरवानी जी के ऊपर दबाव देकर अपने सार्वजनिक तौर पर मंच से कराई थी।6 फरवरी 24 को भी अपने शेरवानी जी से मुलाकात में जन भावनाओं के मध्य नजर उन्हें राज्यसभा भेजने हेतु अपने पुनः अस्वस्थ किया था लेकिन अफसोस है। कि आपने राज्यसभा हेतु अन्य तीन लोगों के नाम की घोषणा कर शेरवानी जी के विश्वास को अपने ठेस पहुंचाई है। और जिस पार्टी के समर्पितनेताओं एवं कार्यकर्ताओं को भारी निराशा एवं हताशा हुई है।आपसे जानना चाहते हैं। कि आपके द्वारा राज्यसभा को भेजे जाने वाले आलोक रंजन,श्रीमती जया बच्चन, तथा उनकी बिरादरी का सपा की मजबूती में क्या योगदान रहा है। उन्होंने कहा तीन बार मुख्यमंत्री रहे। आपके पिताजी माननीय मुलायम सिंह यादव जी की  कथनी करनी में कभी अंतर है।एवं उनकी विश्वसनीयता रही यही कारण था कि वह स्वयं तो यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री बने ही साथ ही आपको भी मुख्यमंत्री बनवाया अफसोस है। कि आप आदरणीय नेताजी की विशाल विरासत को अपनी कार्यशैली एवं करगुजारियों से खोते जा रहे हैं। आप इस तत्व को भी झूठला नहीं पाएंगे कि आज तक यूपी में कोई भी सरकार समान जातियां विशेष रूप से ठाकुर ब्राह्मण के सहयोग के बिना नहीं बनी लेकिन आपने तो पीडीए, की घोषणा कर सामान वर्ग की जातियों को सपा से अलग रखने का रास्ता ही दिखा दिया है।

whatsapp whatsapp