नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

बदायूँ पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य ,कार लूट की झूठी घटना दर्ज कराने वाले प्रकरण का पर्दा फाश,

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे आई न्यूज़) बताते चलें कि कार लूट की घटना थाना बिनावर क्षेत्र अंतर्गत मालगांव रेलवे फाटक के पास की है जिसका सही अनावरण करते हुए बदायूं किसने पर्दाफाश कर दिया आपको बता दें और अबैध डोडा की तस्करी के मामले में 05 नफर अभियुक्त गण को गिरफ्तार, कर उनके पास से अबैध मादक पदार्थ 260 ग्राम अफीम व 102 kg डोडा चूर्ण व कथित लूट से सम्बन्धित एक स्वीफ्ट गाडी  गाडी बरामद की।

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ अमित किशोर श्रीवास्तव के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्र के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बिनावर बदायूँ द्वारा आज दिनाँक 30.07.2024 को 05 नफर अभियुक्तो को मय 260 ग्राम अफीम व 102 kg डोडा चूर्ण व एक स्वीफ्ट कार सम्बन्धित मु0अ0सं0 268/24 धारा 309(4),324(4) बीएनएस बरामद की गयी है

*घटना का संक्षिप्त विवरणः*- दिनाँक 27.07.2024 को थाना बिनावर क्षेत्रान्तर्गत मलगांव रेलवे फाटक के पास अज्ञात लूटेरो द्वारा तरनवीर पुत्र सुच्चा सिंह निवासी अजीमगढ थाना गुल्ला जिला कैथल (हरियाणा) से जबरदस्ती गाडी HR 36 T 5745 लूट कर फरार हो गये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना बिनावर पर मु0अ0सं0 268/24 धारा 309(4),324(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। उक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा स्थानीय थाना के साथ एसओजी टीम को विशेष निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में आज दिनाँक 30.07.2024 को उक्त टीमों ने सफलता प्राप्त करते हुये घटना का अनावरण करते हुये घटना में वादी सहित सम्मिलित 05 अभियुक्त गणो 1. मुख्त्यार पुत्र निजामुद्दीन निवासी ग्राम कुतुबपुर थरा थाना बिनावर जिला बदायूँ उम्र करीब 50 वर्ष 2. बिलाल हसन पुत्र अफजल खाँ निवासी ग्राम पुरानी बस्ती कस्बा बिनावर व थाना बिनावर जिला बदायूँ उम्र करीब 25 वर्ष 3.अजीत पुत्र स्व0 मुनेन्द्रपाल निवासी ग्राम बरखेडा थाना बिनावर जिला बदायूँ उम्र 19 वर्ष 4.असरफ पुत्र भूरे अली निवासी ग्राम कस्बा बिनावर व थाना बिनावर जिला बदायूँ उम्र 24 वर्ष 5.तरनवीर पुत्र सुच्चा सिंह निवासी ग्राम अजीमगढ थाना गुल्ला जिला कैथल उम्र 24 वर्ष (हरियाणा)  को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कथित रूप से लूटी हुयी कार व 102 KG डोडा चूर्ण व 260 ग्राम अफीम बरामद की गयी । अभियुक्त गण से पूछताछ किये जाने पर पाया गया कि वादी  तरनवीर सिंह तथा अभियुक्त गण आपस में पूर्व परिचित है । वादी द्वारा विगत कुछ समय से इन लोगो के साथ मिलकर अफीम/डोडा तस्करी का अबैध व्यापार किया जा रहा था। इसी क्रम में वादी दिनाँक 27.07.2024 को अपनी स्वीफ्ट कार से अपने दोस्त अर्च उर्फ जगरूप के साथ अबैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के लिए अभियुक्त गण के पास आया था। रूपयो के लेन- देन पर इनके बीच मतभेद हो गये और झगडा हो गया । वादी तरनवीर उपरोक्त इन लोगो से पूर्व में लिये हुये माल के 40 हजार रूपये दिये बिना ही जाने लगा जिसके कारण अभियुक्त बिलाल आदि व वादी पक्ष के बीच मलगांव फाटक पर झगडा हो गया रूपये के लेन- देन में बिलाल आदि वादी की गाडी लेकर अपने साथ चले गये इस पर वादी द्वारा तथ्यो को छिपाते हुये पुलिस को लूट की झूठी कहानी- सुनाकर सूचना दी गयी । जिसका आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

whatsapp whatsapp