होली तथा रमजान माह, ईद त्योहारों व चुनाव को लेकर डीएम रविंद्र कुमार ने बुलायी हाईलेवल मीटिंग ! मंगलवार को क्रिटिकल मतदान केंद्रों व उत्तराखंड सीमा का दौरा करेंगे जिलाधिकारी

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। त्योहारों के नजदीक आते ही अमन के कुछ दुश्मन खुराफातें शुरू कर देते हैं। वैसे भी इस बार लोकसभा चुनाव ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में सिस्टम के सामने त्योहारों के साथ ही चुनाव सकुशल निपटाने की बड़ी चुनौती है। इस संवेदनशीलता के बीच, यूपी के अतिसंवेदनशील बरेली जनपद के डीएम रविंद्र कुमार ने लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव, होली के साथ ही ईद के मद्देनजर मंगलवार को बरेली में हाईलेवल मीटिंग बुलायी है। समाज के अमन पसंद लोगों के जरिये जिला प्रशासन अपनी बात आम नागरिक तक पहुंचा सके, ऐसा प्रयास इस हाई लेवल मीटिंग में होगा। डीएम ने जिम्मेदार अफसरों को निर्देश दिए हैं कि पिछले पाँच साल के दौरान सामने आये विवादों की सूची उनके सामने रखी जाए। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि त्योहारों के साथ ही चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने को बरेली प्रशासन कटिबद्ध है। खुराफाती तत्वों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। डीएम के मुताबिक, मंगलवार को बहेड़ी क्षेत्र का दौरा कर वहां क्रिटिकल मतदान केंद्रों के साथ ही अंतर्राज्जीय उत्तराखंड सीमा का निरीक्षण कर व्यवस्थायें परखेंगे। चुनाव आयोग के सख्त मिजाज के मध्य आईएएस रविंद्र कुमार भी एक्शनमोड में हैं। कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम के साथ ही डीएम ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान संग परसाखेड़ा मतगणना केंद्र का दौरा कर व्यवस्थायें परखीं।(जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।