दो बार दंगों का दंश झेल चुके बरेली में डीएम व कप्तान की दो टूक : किसी हाल में सड़क पर न हो नमाज ! अमन में खलल डालने वालों पर चलेगा कानूनी चाबुक
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। कानून व्यवस्था के नजरिये से अति संवेदनशील उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में आने वाले त्योहारों पर खास चौकसी रहेगी। शुक्रवार को डीएम रविंद्र कुमार ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान संग महत्वपूर्ण बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही अहम दिशा निर्देश जिम्मेदारों को दिए। दो टूक कहा गया है कि अमन में खलल डालने वालों पर कड़ा कानूनी चाबुक चलेगा। साल 2010 व 2012 में दंगों का दंश झेल चुके बरेली में पिछले वर्ष कांवड़ विवाद ने भारी तनाव उत्पन्न कर दिया था। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। अब आने वाले दिनों में गंगा दशहरा, ईद उल जुहा और बड़ा मंगल है। शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था बनाये रखने को डीएम, कप्तान ने बड़े स्पष्ट निर्देश जिम्मेदारों को देते हुए सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है। सोलह जून को गंगा दशहरा पर्व के दृष्टिगत बरेली में 6 स्थानों पर स्नान, 4 स्थानों पर मेले प्रस्तावित हैं। डीएम ने कहा है कि स्नान को आने वाले श्रद्धालु गहरे पानी में ना जायें। एक बड़े क्षेत्र में स्नान करने के बाबत बैरिकेटिंग, साइनेज बोर्ड व वॉच टावर बनाये जायें। गंगा स्नान वाले स्थानों पर पर्याप्त लाईट व्यवस्था, सुरक्षा उपकरण, अलाउन्समेंट व्यवस्था हो। स्नान को आने वाली महिला श्रद्धालुओं व मेला भ्रमण करने वाली महिलाओं की विशेष सुरक्षा हो। सीओ एसएचओ, एसडीएम बीडीओ, एडीओ ईओ जैसे जिम्मेदार टीम बना आयोजन स्थलों का हर हाल में भ्रमण कर लें। डीएम ने कड़े लहजे में कहा है कि जिम्मेदार आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित करायें। बकरीद को लेकर डीएम, कप्तान ने कहा है कि किसी भी दशा में सड़कों पर नमाज ना हो। नमाज या कुर्बानी को लेकर कोई नई परम्परा न पड़े। लाउडस्पीकर निर्धारित डैसिमल की आवाज में रहें। नमाज के बाद कोई भड़काऊ भाषण न हो। नये स्थानों व खुले स्थानों पर कुर्बानी ना हो। कुर्बानी का अवशेष नालियों में ना बहाया जाये। अवशेष निर्धारित स्थानों पर गहरे गडढों में दबाया जायें ताकि कोई पशु, पक्षी अवशेष निकाल कर इधर-उधर ना फैला पाए। कुर्बानी अवशेषों को निस्तारण के बाबत ढांककर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाये। बड़ा मंगल के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में आयोजित होने वाले भण्डारों को लेकर डीएम कप्तान ने निर्देश दिए हैं कि भण्डारों का आयोजन ऐसे स्थानों पर ना हो, जिससे रोड जाम की स्थिति बने। भंडारे के बाद इधर-उधर गंदगी ना फैलायी जाये। कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत अफसरों से कहा गया है कि कांवड़ रुटों का निरीक्षण कर मार्गों की स्थिति का जायजा ले लें। विद्युत व्यवस्था के बाबत जर्जर, झूलते तार, विद्युत पोलों की खराब स्थिति अन्य व्यवस्थायें चेक कर लें। बैठक में तमाम जिम्मेदार अफसर मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।