Wednesday, 28-01-2026
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

यूपी के बरेली में गणतंत्र दिवस पर हुई भव्य रैतिक परेड ! ट्रेफिक पुलिस की कर्म सेतु एप एवं वेबसाइट हुई लॉन्च ! एसपी सिटी मानुष पारीक व एसपी सॉउथ अंशिका वर्मा समेत 309 वर्दी वाले हुए सम्मानित ! डीजीपी के रजत प्रशंसा चिन्ह से नवाजे गए टाइगर ! शानदार समारोह में उमड़ी भीड़

धर्मेंद्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार को यूपी के बरेली में भव्य रैतिक परेड आयोजित की गयी। रैतिक परेड का मान प्रणाम चीफ गेस्ट कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने ग्रहण किया। रैतिक परेड में मिशन शक्ति व महिला एसओजी से लेकर जिला पुलिस की विभिन्न इकाईयों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया। पुलिस मॉडर्न स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थाओं, पुलिस परिवार के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक व राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों, दर्शकों का मनमोह लिया। भव्य परेड में जवानों के जोश और जुनून ने अतिथियों को खासी उत्साहित कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा परेड ग्राउण्ड गूँज उठा। परेड ग्राउंड में मौजूद सभी लोगों, पुलिस जनों ने संविधान प्रस्तावना की शपथ ली। पुलिस विभाग के लिए जनहित में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने आर्थिक सहयोग की घोषणायें कीं। जिला पुलिस की ओर से एसएसपी बरेली अनुराग आर्य समेत पूरी जनपदीय टीम ने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, एडीजी रमित शर्मा, मंडलायुक्त भूपेंद्र एस चौधरी, डीआईजी अजय साहनी, डीएम अवनीश सिंह को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। पुलिसिंग में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी सॉउथ अंशिका वर्मा, एसपी नॉर्थ मुकेश मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के बेहतर प्रबंधन के लिए एसपी नॉर्थ मुकेश मिश्रा, एसपी सॉउथ अंशिका वर्मा, एसपी ट्रेफिक मोहम्मद अकमल खान, एसपी क्राइम मनीष सोनकर, एएसपी शिवम आशुतोष, एएसपी सोनाली मिश्रा, सीओ एलआईयू विजय राना को प्रशस्ति पत्र दिए गए। थाना स्तर पर सराहनीय कार्यों के लिए एसएचओ बहेड़ी पवन सिंह, एसएचओ बारादरी धनंजय पाण्डेय सहित कई थानेदार, जिम्मेदार मिलाकर 309 पुलिस जनों को प्रशस्ति पत्र दिया गया है। कैबिनेट मंत्री ने क्राइम कण्ट्रोल व लॉ एंड ऑर्डर क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले एसपी सिटी मानुष पारीक को डीजीपी का रजत प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया। गणतंत्र दिवस परेड से लेकर विभिन्न सांस्कृतिक, राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले पुलिस जनों, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि समेत पुलिस अधिकारियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने ट्रेफिक पुलिस के कर्म सेतु एप एवं आधिकारिक वेबसाइट का भी शुभारम्भ किया है। गणतंत्र दिवस समारोह में जिलेभर से आए मेहमानों ने एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में गणतंत्र दिवस समारोह के बेहतर प्रबंधन, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड की अति सुन्दर साजसज्जा की जमकर प्रशंसा की है। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का संचालन पूर्व डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी व डॉ वंदना ने किया। 77 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर भारी भीड़ पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में उमड़ गयी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp