दीपावली से पहले कुंवरगांव पुलिस अलर्ट! थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर में की पैदलगश्त
जे.आई.न्यूज/बदायूँ समाचार: -
दीपावली के त्योहार को लेकर कुंवरगांव पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।जहां पुलिस की भीड़भाड़ वाले इलाकों व सर्राफा बाजार समेत नगर के अन्य बाजार में खुरापाती तत्वों पर पैनी नजर बनी हुई है।दीपावली व भैयादूज को लेकर बाजारों में रौनक दिखने लगी है।व्यापारी वर्ग के लोग आगामी त्योहारों दीपावली एवं भैयादूज की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हैं। दिवाली के मौके पर बाजारों में काफी भीड़ रहती है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बाजारों में पैदल घूमकर व्यापारियों से सीधे संवाद कर रही है।
आगामी त्योहारों पर बाजारों में सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त करने एवं कस्बे में शांति-व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत कुंवरगांव थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने एसआई रामेश्वर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम सिंहए वं एसआई सुपेंद्र सिंह समेत पुलिस बल के साथ शनिवार को नगर में पैदल गश्त कर जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने सर्राफा व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि वह सतर्क रहकर ड्यूटी निभाएं तथा संदिग्ध व्यक्ति या वाहनों की निरंतर चेकिंग करें। अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि बाजार में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।