Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

फील्ड में एक्टिव रहे पुलिस प्रशासनिक अफसर : एडीजी, कमिश्नर, आईजी के साथ ही डीएम कप्तान ने किया परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण ! केंद्रों पर रहे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

धर्मेन्द्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन के साथ ही साथ निष्पक्ष, शुचितापूर्ण व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने को राज्यभर में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के अतिरिक्त एसटीएफ पूरी तरह सक्रिय है। शनिवार को जहां अफसर फील्ड में दौड़ते रहे। वहीं दूसरे दिन रविवार को भी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाएं परखने अफसर दौरे पर रहे। एडीजी बरेली जोन पीसी मीना, कमिश्नर बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल, आईजी बरेली रेंज डॉ राकेश सिंह, डीएम जनपद बरेली रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। परीक्षा केंद्रों पर तैनात जिम्मेदारों को अफसरों ने अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जिम्मेदारों को ये भी निर्देश दिये कि परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाये। परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो।परीक्षा केंद्रों पर सभी सीसीटीवी कैमरे निरंतर चालू रखे जायें। परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किसी भी दशा में अभ्यर्थियों के पास नहीं होने चाहिये। सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ करें। एडीजी बरेली जोन पीसी मीना, मंडलायुक्त बरेली मंडल सौम्या अग्रवाल, आईजी बरेली परिक्षेत्र डॉ राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के अलावा खुफिया अफसर भी एक्टिव मोड में हैं। प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिम्मेदार मातहत अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं कि परीक्षा केंद्रों का लगातार भ्रमण करते रहें। पूरी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

whatsapp whatsapp