बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भैया-दूज के त्यौहार
नवाबगंज/बरेली (जे.आई.न्यूज़): भैया-दूज का त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस त्यौहार पर बहनें अपने भाइयों को तिलक कर गोला, मिष्ठान इत्यादि भेंट करती है और भाईयों की लम्बी उम्र की दुआएं करती है। तो वही भाई अपनी बहनों को दक्षिणा एवं कपड़े समेत तमाम उपहार देते हैं। इस त्यौहार पर बहनें अपने भाइयों के घर जाती हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भैया दूज की तिहार पर बाजारों में बड़ी धूम-धाम दिखी। मिष्ठान, कपड़ों समेत विभिन्न दुकानों पर लोगों की जमकर भीड़ दिखने को मिली। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी इस त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं।