डॉ मुजीबुर रहमान ने अल बरकात हेल्थ केयर क्लिनिक का फीता काटकर किया उद्घाटन
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें नगर सहसवान के मोहल्ला काजी पुलिस चौकी के पास डॉक्टर जीशान अख्तर ने अल बरकात हेल्थ केयर क्लिनिक शुरू किया है जिसका उद्घाटन डॉ मुजीब उर रहमान ने फीता काटकर किया इस दौरान सहसवान आयुष डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गुफरान रिजवी, डॉ अब्दुल रशीद, डॉ अरशद अली डॉ इशरत अली, डॉ ग़ज़नफर डॉ मुनीर अख्तर, डॉ तोहिद अली, डॉ कामिल,डॉ अब्दुल कादिर,डॉ आमिर, डॉ आकिल, तथा हाफिज मुशर्रफ अली आसिफ हुसैन कासिम अली बाबू भाई बरकती सैयद अयूब अली, सैयद अरीब नकवी, अफजल कुरैशी, कसीम सरवर, आदि लोग मौजूद रहे।