आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों के निस्तारण में यूपी का बरेली जोन फिर आया टॉप ! एडीजी पीसी मीना ने हाथों हाथ पुरस्कृत किया एक्टिव पुलिस कर्मियों को ! मुरादाबाद व बरेली काफी निचले पायदान पर
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी /जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी मॉनिटरिंग में शासन स्तर से संचालित जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली यानी आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश के अंदर एक बार फिर बरेली जोन ने पहली बाजी मारी है। एडीजी बरेली जोन पीसी मीना की अगुवाई में बरेली जोन लगातार कई महीनों से आईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण में प्रथम आ रहा है। माह नवंबर की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट के मुताबिक, बरेली जोन के एडीजी पीसी मीना के निर्देशन में गुणवत्तापूर्ण तरीके से और समयबद्ध आइजीआरएस पोर्टल पर आने वालीं शिकायतों का निस्तारण किया गया। बरेली जोन के शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, रामपुर, अमरोहा, संभल व बिजनौर जिलों को भी मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में प्रथम रैंक हासिल हुई है। बरेली और मुरादाबाद जिले काफी निचले पायदान पर हैं। इन दोनों जिलों की 62 वीं रैंकिंग है। एडीजी पीसी मीना ने मुरादाबाद तथा बरेली जिलों के जिम्मेदारों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। दरअसल, माह अक्टूबर की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में भी बरेली की काफी खराब स्थिति रही।बरेली की 69 वीं रैंक थी। आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों के निस्तारण में हीला हवाली बरतने के आरोप में सीएम योगी आदित्यनाथ कई गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर पूर्व में कड़ा एक्शन ले चुके हैं। ऐसे में एडीजी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाले संदर्भों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। इस बीच, बरेली जोन के प्रथम आने पर एडीजी पीसी मीना ने आईजीआरएस प्रकोष्ठ में तैनात पुलिस कर्मियों को आज हाथों हाथ पुरस्कृत किया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।